कोलकाता

पुरोहित बने आईसीएसआई के ईआईआरसी अध्यक्ष

कंपनी लॉ सहित जीएसटी में बदलाव पर सेमिनार को किया संबोधित, बतौर अध्यक्ष पहली बार संबोधन

कोलकाताJan 21, 2018 / 05:51 pm

Shishir Sharan Rahi

कोलकाता. द इंस्टीच्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) के ईस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल (ईआईआरसी) का नया अध्यक्ष अशोक पुरोहित (सीएस) को बनाया गया है। पुरोहित की सेवाएं 19 जनवरी से प्रभावी हो गई। उधर कंपनी लॉ सहित जीएसटी में हाल के बदलाव पर शनिवार को होटल ग्रैंड ओबेराय में आईसीएसआई के ईआईआरसी की ओर से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन हुआ। ईआईआरसी के अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार सीएस पुरोहित ने सेमिनार को संबोधित किया। पुरोहित ने कोलकाता में हाल ही संपन्न बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के आयोजन के लिए ममता सरकार की सराहना करते हुए कहा कि इससे अब बंगाल में औद्योगिक निवेश की संभावना बढ़ गई है। इसका असर भी दिखने लगा है, क्योंकि समिट के चलते अनेक प्रतिष्ठित औद्योगिक घरानों ने बंगाल में करोड़ों के निवेश की घोषणा भी कर दी है। इससे राज्य का तेजी से आर्थिक विकास होगा और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। आईसीएसआई के ईआईआरसी सचिव/उपाध्यक्ष सीएस गौतम दुगड़, सीएस विनोद कोठारी (पूर्व चेयरमैन), पुणे के सीएस व मशहूर लेखक सीएस वीएस दाते और आईटीसी कोलकाता की एसिस्टेंट कंपनी सेक्रेट्री सीएस निधि बजाज ने भी सेमिनार को संबोधित किया। इसमें १७५ विशेषज्ञों, शिक्षाविदों, पेशेवर और छात्रों ने भी भाग लिया। सेमिनार के दूसरे चरण में सीएस दाते ने जीएसटी में आए नए बदलाव, सीएस कोठारी ने कंपनी संशोधन नियम और तीसरे चरण में सेबी रेगुलेशन-सह-इंटेग्रेटेड रिपोर्टिंग पर सीएस बजाज ने सेमिनार में जानकारी दी।
कौन हैं पुरोहित?
आईसीएसआई के फेलो सदस्य सीएस पुरोहित ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री हासिल की है और उन्हें कोलकाता में कंपनी लॉ सहित कॉम्प्लीएंस मैटर्स में दक्षता प्राप्त है। वर्तमान में प्रख्यात कॉस्मेटिक्स कंपनी ईमामी लिमिटेड में बतौर एसिस्टेंट कंपनी सेक्रेट्री के रूप में कार्यरत पुरोहित 2017 में आईसीएसआई के ईआईआरसी के उपाध्यक्ष के साथ-साथ 2011 में आईसीएसआई ईआईआरसी के हुगली चैप्टर के चेयरमैन भी रह चुके हैं। कोलकाता में स्थित आईसीएसआई ईआईआरसी देश के 12 राज्यों (बंगाल, ओडीशा, झारखंड, बिहार, असम, सिक्किम, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश और नागालैंड) से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा बंगाल में हुगली, सिलीगुड़ी, रांची, जमशेदपुर, धनबाद, पटना और गुवाहाटी में चैप्टर ऑफिस हैं।

Hindi News / Kolkata / पुरोहित बने आईसीएसआई के ईआईआरसी अध्यक्ष

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.