कोलकाता

कोविड-19ः बंगाल में फिर संक्रमण और मौत का सर्वाधिक रिकार्ड, 1000 से अधिक संक्रमण और 27 मरे

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर गुरुवार को महामारी कोविड के संक्रमण और मौत का सर्वाधिक रिकार्ड बना। एक दिन में जहां 1,088 लोग संक्रमण के शिकार हुए वहीं 27 लोग कोरोना से मारे गए।

कोलकाताJul 09, 2020 / 09:43 pm

Prabhat Kumar Gupta

कोविड-19ः बंगाल में फिर संक्रमण और मौत का सर्वाधिक रिकार्ड, 1000 से अधिक संक्रमण और 27 मरे

कोलकाता.
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर गुरुवार को महामारी कोविड के संक्रमण और मौत का सर्वाधिक रिकार्ड बना। एक दिन में जहां 1,088 लोग संक्रमण के शिकार हुए वहीं 27 लोग कोरोना से मारे गए। संक्रमण और कोरोना मौत का यह अब तक सर्वाधिक आंकड़ा माना जा रहा है। इससे पहले 7 जुलाई मंगलवार को 27 लोग मारे गए थे। केवल महानगर कोलकाता में 322 लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं वहीं 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से गुरुवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 25,911 लोग महामारी की चपेट में आए हैं। जबकि 854 लोग कोरोना से मारे गए। एक्टिव केस के मरीजों की संख्या भी रफ्तार में है। एक दिन में एक्टिव केस के 526 मरीज सामने आए। फलस्वरूप राज्य में एक्टिव केस के मरीजों की संख्या 8,231 हो गई। वहीं 16,826 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। एक दिन में 535 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं।
राज्य में स्वस्थ होने की दर में बुधवार (65.62 फीसदी) की अपेक्षा कम रही। गुरुवार को 64.93 फीसदी लोग स्वस्थ हुए। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि 1 जुलाई से शुरू हुए अनलॉक-2 के शुरू होने के साथ ही राज्य में महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यही नहीं महामारी से मरने वालों की संख्या भी थम नहीं रही है। महामारी पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने कोलकाता, हावड़ा, उत्तर व दक्षिण 24 परगना जिले के कन्टेंमेन्ट जोन वाले इलाके में गुरुवार शाम 5 बजे से एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया है। कोविड पर आई मेडिकल बुलेटिन ने प्रशासनिक अधिकारियों की नींद उड़ा दी।
संक्रमण, मौत और स्वस्थ के मामले में कोलकाता अव्वलः
पश्चिम बंगाल में कोविड के संक्रमण, मौत और मरीजों के स्वस्थ होने के मामले में कोलकाता अव्वल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को कोलकाता में जहां 322 लोग संक्रमण के शिकार हुए वहीं 213 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। महानगर में कुल 13 लोग महामारी से जान गंवाए। अब तक कोलकाता में 457 लोग कोरोना से मारे जा चुके हैं। दूसरे स्थान पर उत्तर 24 परगना और तीसरे स्थान पर हावड़ा रहा। उत्तर 24 परगना में 264 लोग संक्रमम के शिकार हुए वहीं 121 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिले में 6 लोग कोरोना से मारे गए। अब तक 150 लोग महामारी से मारे गए। तीसरे स्थान पर रहे हावड़ा में 167 लोग संक्रमित हुए, जबकि 56 लोग स्वस्थ हुए। यहां गुरुवार को 3 लोग कोरोना से मरे। कुल मिलाकर हावड़ा में अब तक 117 लोग महामारी से जान गंवाए।

Hindi News / Kolkata / कोविड-19ः बंगाल में फिर संक्रमण और मौत का सर्वाधिक रिकार्ड, 1000 से अधिक संक्रमण और 27 मरे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.