फिल्ममेकर्स ने रोका प्रोडक्शन, कई बड़ी फिल्मों की रिलीज अधर में उधर कोरोना वायरस के कारण फिल्ममेकर्स ने प्रोडक्शन रोक दिए तो वहीं, कई बड़ी फिल्मों की रिलीज भी अधर में लटक गई। इसके बीच यूनिवर्सल पिक्चर्स ने अपनी फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए दर्शकों तक पहुंचाने का फैसला किया है। मेकर्स होम एंटरटेनमेंट पर तय रिलीज तारीख पर ही फिल्में उपलब्थ कराएंगे। थियेटर्स में चल रही फिल्मों को प्लेटफॉम्स पर भी रिलीज किया जाएगा। वैरायटी के मुताबिक एनिमेशन फिल्म ट्रोल्स वर्ल्ड टूर इंटरनेशनल रिलीज डेट 10 अप्रैल को होम एंटरटेनमेंट पर उपलब्ध होगी। यूजर इन फिल्मों को 48 घंटों के रेंटल पीरियड पर करीब 20 डॉलर में खरीद पाएंगे। मेकर्स के इस फैसले को थियेटर्स के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा। कोरोना के चलते कई थियेटर्स बंद कर दिए गए हैं जबकि चीन में 70 हजार से ज्यादा सिनेमाघरों में ताले लटक गए। कंपनी के सीईओ जेफ सेल की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट में इसका खुलासा किया। रिपोर्ट के अनुसार फिल्मों को रोकने या ऐसे महौल में रिलीज के बजाए दर्शकों को सस्ता ऑप्शन देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि, उपलब्ध जगहों पर दर्शक थियेटर्स में फिल्म देखने जाएंगे, लेकिन कई हिस्सों में सिनेमाघरों में जाने की संभावना कम हैं। ट्रोल्स वर्ल्ड टूर होम एंटरटेनमेंट पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी। इससे पहले यूनिवर्सल ने अपनी सीरीज फास्ट एंड फ्यूरियस की फिल्म रिलीज डेट एक साल आगे बढ़ा दिया है। फिल्में ए क्वााइट प्लेस 2, मुलान और नो टाइम टू र्डा की रिलीज अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया।