कोलकाता

बैंक धोखाधड़ी व हवाला की जांच अब सीआईडी के हवाले

 
गोलाबाड़ी: मामले के सारे कागजात व आरोपी को अपने कब्जे में लेगी
– धोखाधड़ी का जाल बिहार व पश्चिम बंगाल सहित जुड़ा है विदेशों से

कोलकाताDec 09, 2018 / 09:49 pm

Nirmal Mishra

बैंक धोखाधड़ी व हवाला की जांच अब सीआईडी के हवाले

 
हावड़ा
गोलाबाड़ी थाना इलाके में बैंक धोखाधड़ी व हवाला के माध्यम से रुपए को विदेश भेजने के मामले की जांच के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ की तो पता चला कि इस गिरोह के तार पाकिस्तान और दुबई से जुड़े हुए हैं। इस मामले की जांच अब सीआईडी करेगी। यह जानकारी डी सी नार्थ अमित भरत राठौर ने दी। उन्होंने कहा कि इस मामले में ७ को गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से लाखों रुपए नगद और एटीएम कार्ड जब्त किए गए। इस मामले की जांच अब सीआईडी करेगी। शुक्रवार की रात सीआईडी की टीम ने गोलाबाड़ी थाना के प्रभारी तथागत पाण्डेय से मुलाकात कर मामले की बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस धोखाधड़ी के तार पाकिस्तान व दुबई से जुड़े होने के कारण स्थानीय पुलिस के लिए इस मामले की जांच करना संभव नहीं था। इसलिए इस मामले की जांच अब सीआईडी करेगी। सीआईडी व सेंट्रल एसआईबी ने पहले ही इस मामले में गिरफ्तार सभी सात आरोपियों से लगातार पूछताछ की थी। उसके बाद जांच के दौरान ही यह मामले की जड़ें बिहार सहित अन्य राज्यों सहित पाक व दुबई से होने के कारण ही सीआईडी ने इस मामले को जांच के लिए ले लिया। सीआईडी के हावड़ा कार्यालय के अधिकारी इस मामले को लेकर सक्रिय थे। उल्लेखनीय है कि साढ़े तीन लाख की बैंक धोखाधड़ी की जांच के दौरान गोलाबाड़ी थाना के प्रभारी तथागत पाण्डेय व उनकी टीम ने पाया कि इस धोखाधड़ी का जाल बिहार व पश्चिम बंगाल सहित विदेशों से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने बताया कि बैंक धोखाधड़ी के लिए बेराजगार युवकों को झांसा देकर उनके खाते खुलवाए जाते थे उनका एटीएम व अन्य कागजात लेकर उसके खाते में रुपए जमा कराना और उसमें से निकालवाने का कार्य सहित सबकुछ कार्य अवैध तरीके से कर रुपए को मुम्बई भेजा जाता था। वहां से रुपए दुबई और पाक भेजा जाता था। इस बात का खुलासा हुआ है कि कोलकाता के मल्लिक बाजार से मोटर्स पाट्र्स खरीदने के लिए इन्हीं धोखाधड़ी वाले रुपए का इस्तेमाल किया जाता था। इसके अलावा दुबई में काम करने वाले मजदूरों का वेतन भी इन्हीं रुपए से दिया जाता था। बिहार के सीवान के कई युवक दुबई में कार्यरत हैं। इन्हीं सभी मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Kolkata / बैंक धोखाधड़ी व हवाला की जांच अब सीआईडी के हवाले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.