कोलकाता

खेलकूद कर बच्चों ने मनाया क्रिसमस कार्निवल

– बबल ब्लू मॉन्टेसरी स्कूल का आयोजन- शामिल हुए विशेष दिव्यांग बच्चे

कोलकाताDec 09, 2018 / 05:39 pm

Renu Singh

खेलकूद कर बच्चों ने मनाया क्रिसमस कार्निवल

बबल ब्लू मॉन्टेसरी की 3 शाखाओं के बच्चों ने शनिवार को सेंसरी पार्क में खेल कूद कर क्रिसमस कार्निवल का आनंद उठाया। चारों ओर बच्चों ने धूम धड़ाका मचाया। कहं कोई नाच रहा था, तो कहीं कोई बैलून से खेल रहा है वहीं कहीं कहीं तो बच्चे झूला झूल रहे थे। बबल ब्लू की ओर से सेंसरी पार्क में आयोजित इस कार्निवल में 250 बच्चे शामिल हुए। क्रिसमस कार्निवल में उषा स्तुति विशेष दिव्यांग स्कूल के 50 बच्चे के लिए हैप्पी आवर का आयोजन किया। सभी अभिभावक व शिक्षक – शिक्षिकाएं विशेष दिव्यांग बच्चों को लेकर शामिल हुए।संस्थान की ओर से यह क्रिसमस कार्निवल का दूसरा साल है। स्कूल की प्रिंसिपल नवनीता मुखर्जी ने बताया कि लगभग 11 साल पहले बबल ब्लू की ओर एक मॉन्टेसरी खोली गई थी, जो आज बढक़र 5 शाखाओं में फैल गया है। इस कार्निवल में तीन शाखाओं के बच्चे शामिल हुए। सर्कस की थीम पर कार्निवल सजाया गया। गेट को बैलून से सजाया गया। उसके साथ ही वहां जोकर भी बनाए गए। पूरे परिसर में बच्चों के खेलकूद के लिए सारे सामान उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बबल ब्लूू की संचालन मुख्य अंजना बसु, मानव संसाधन अधिकारी परिणीता बारदलाई सहित कई मॉन्टेसरी स्कूल क ी सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सक्रिय भमिका निभाई।
विशेष दिव्यांग बच्चों के लिए हैप्पी आवर
क्रिसमस कार्निवल में उषा स्तुति विशेष दिव्यांग स्कूल के 50 बच्चे के लिए हैप्पी आवर का आयोजन किया। सभी अभिभावक व शिक्षक – शिक्षिकाएं विशेष दिव्यांग बच्चों को लेकर शामिल हुए। दिव्यांग बच्चों ने भी बहुत आनंद उठाया। जो बच्चे साफ बोल नहीं पाते उन्होंनें उसी अंदाज में गीत गाए। बच्चे गाने की धुन पर खूब नाचे। बच्चों ने जगह जगह अलग अलग खेल के काउन्टर बनाएं गए। इसके साथ ही जिन बच्चों ने बेतहर प्रदर्शन किया उन्हें क्राउन भी पहनाया गया। बच्चों के लिए मेले की तरह अलग अलग फूड काउंटर भी लगाए गए। कार्निवल में सभी बच्चों ने जमकर मस्ती की।
 

Hindi News / Kolkata / खेलकूद कर बच्चों ने मनाया क्रिसमस कार्निवल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.