15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा प्रत्याशी भारती घोष से सीआईडी की घंटो पूछताछ

भारतीय जनता पार्टी की घाटाल प्रत्याशी भारती घोष से शुक्रवार को राज्य सीआईडी ने उनके अस्थाई आवास में जाकर घंटो पूछताछ की। घोष ने गुरुवार को घाटाल क्षेत्र से अपना नामांकन पेश किया है। उन्हें सीआईडी ने सोना छीने जाने के एक पुराने मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार को अपने मुख्यालय भवानी भवन में तलब किया था।

less than 1 minute read
Google source verification
bharti ghosh

भाजपा प्रत्याशी भारती घोष से सीआईडी की घंटो पूछताछ

घाटाल. भारतीय जनता पार्टी की घाटाल प्रत्याशी भारती घोष से शुक्रवार को राज्य सीआईडी ने उनके अस्थाई आवास में जाकर घंटो पूछताछ की। घोष ने गुरुवार को घाटाल क्षेत्र से अपना नामांकन पेश किया है। उन्हें सीआईडी ने सोना छीने जाने के एक पुराने मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार को अपने मुख्यालय भवानी भवन में तलब किया था। घोष ने कलक्टर कार्यालय में नामांकन पत्र जमा करने का हवाला देते हुए पूछताछ में शामिल होने से इंकार किया था। शुक्रवार को सीआईडी की टीम उनके अस्थाई आवास में पहुंची। टीम का नेतृत्व विशेष अधीक्षक इंद्रा चक्रवर्ती कर रहे थे। घोष का बयान रिकार्ड किया गया। उनसे तीन घंटे तक पूछताछ की गई। पूर्व आईपीएस घोष कभी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घनिष्ठ मानी जाती थीं। माओवादी प्रभावित इलाके में अपनी लंबी तैनातगी के दौरान घोष के कार्यकाल में उनके तृणमूल से जुड़ाव से जुड़े विवाद सामने आते रहे। एक बार तो उन्होंने ममता बनर्जी को जंगलमहल की मां तक कह डाला था। कई अंतरराष्ट्रीय मिशनों में देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए काम कर चुकी घोष के इस्तीफा देने के बाद उनपर दस से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे। जिनमें सोने की लूट, आय से अधिक सम्पत्ति जैसे मामले भी हैंं। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाई है। हाल ही में उनसे पूछताछ की अनुमति प्रदान की है।