तीन पड़ोसी देशों के केवल गैर मुस्लिमों को बिना दस्तावेज नागरिकता देने वाले नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) 2019 का संसद के भीतर और बाहर विरोध बढ़ गया है। सोमवर देर रात लोकसभा में आसानी से पारित यह बिल बुधवार को राज्यसभा में पेश हो गया है। इसका असर पश्चिम बंगाल की राजनीति पर पडऩा तय है, इसलिए इस फैसले से बंगाल भाजपा बहुत खुश है
कोलकाता•Dec 11, 2019 / 05:16 pm•
Rabindra Rai
बंगाल: राजनीति पर पड़ेगा असर, ममता के हौसले पस्त
Hindi News / Kolkata / बंगाल: राजनीति पर पड़ेगा असर, ममता के हौसले पस्त