दुर्गापूजा से पहले अंतिम रविवार को खरीददारी के लिए महानगर के हाथीबागान, न्यू मार्केट, खन्ना मार्केट, सियालदह, गरिया में चहुंओर लोगों की धूम है। मार्केट की दुकानों, सडक़ों की स्टालों, फुटपाथ पर हॉकरों के पास भी खड़े होने की जगह नहीं थी। कोलकाता के न्यू मार्के ट में रिकॉर्ड भीड़ नजर आई। हजारों की संख्या में खरीददार बाजारों में नजर आए। महिला, पुरुष, युवक-युवतियां, बच्चे से मार्केट गुलजार रहा। पूजा से मात्र 3 दिन पहले की खरीदारी यह अंतिम दिन है। बाजारों में गल्र्स फैशन में शोल्डर क्रॉप टॉप, हाई वेस्ट जींस, प्लाजो, लांग कुर्ती, जम्पसूट, शॉर्ट स्कर्ट, मिड लेंथ जींस, शरारा सहित कई प्रकार के कपड़े, वहीं युवकों के लिए जींस-टीशर्ट, शर्ट, कुर्ता पंजाबी सहित कई प्रकार के कपड़े उपलब्ध हैं।
—– वीडियो यहां देखें: खन्ना मार्केट : थोक का बाजार बना खुदरा बाजार खन्ना मार्केट आमतौर पर थोक खरीददारी का बाजार है, जो सिर्फ दुर्गापूजा के दौरान खुदरा बाजार के तौर पर लगता है। बारानगर से पूजा की खरीदारी करने पहुंची श्वेता राय ने बताया कि जींस पहले खरीदी है। अब टॉप खरीदना है। जींस के साथ कभी भी टॉप पहन सकते हैं। दो दिन बाद पूजा है। अब खरीददारी करना संभव नहीं है। पहले से ही हर जगह ट्रैफिक जाम है। ऐसे में सारा समय जाने आने में चला जाता है। पूजा की खरीददारी न हो तो सब अधूरा लगता है। बचपन से पूजा शॉपिंग करते आ रहे हैं।
—- हाथीबागान में भी खरीददारी हुई जोरों पर
काकुडग़ाछी फूलबगान से हाथीबगान खरीददारी के लिए पहुंची निशा दास ने बताया कि उन्हें खुद के लिए लॉन्ग फ्राक व मां के लिए साड़ी खरीदनी है। अभी लॉंग फ्राक चलन में है। पूजा में लॉन्ग कुर्ती भी काफी चलन में हैं। एक से एक गाउन और फ्राक उपलब्ध है। बजट के अनुसार हम कुछ भी खरीद सकते हैं। लॉन्ग डे्रस अधिक पहनना ज्यादा पसंद करती हूं।
काकुडग़ाछी फूलबगान से हाथीबगान खरीददारी के लिए पहुंची निशा दास ने बताया कि उन्हें खुद के लिए लॉन्ग फ्राक व मां के लिए साड़ी खरीदनी है। अभी लॉंग फ्राक चलन में है। पूजा में लॉन्ग कुर्ती भी काफी चलन में हैं। एक से एक गाउन और फ्राक उपलब्ध है। बजट के अनुसार हम कुछ भी खरीद सकते हैं। लॉन्ग डे्रस अधिक पहनना ज्यादा पसंद करती हूं।