यहां टुसु, भादु, झुमुर, चडक़, गाजन जैसे लोक त्योहारों की झलकियां दिखाई गई है। पूजा कमेटी का मूल उद्देश्य है आगे बढने की होड़ में जो लोग अपने संस्कृति को कहीं-न-कहीं भूल चुके हैं, उन्हें एक बार फिर से याद करें। यहां एक ओर जहां पूजा मंडप के ज्यादातर हिस्सों में सफेद आलपना(रंगोली) बनाई गई है। वहीं दूसरी ओर उक्त त्योहारों में जिस तरह के पोषाक पहने जाते थे, जिस तरह से साज-सज्जा की जाती थी, वह की गई है। लाल और सफेद रंग की साड़ी में सजी देवी दुर्गा की प्रतिमा दर्शनार्थियों को का मन मोह ले रही है।