कोलकाता

अनुराधा लोहिया बनेंगी दूसरी बार प्रेसीडेंसी की वीसी

नियुक्ति के लिए सिफारिश करने की प्रक्रिया मई महीने के मध्य में ही पूरी कर ली गई थी।

कोलकाताJun 05, 2018 / 10:59 pm

MANOJ KUMAR SINGH

राज्यपाल ने अनुराधा लोहिया की दोबारा नियुक्ति पर किया हस्ताक्षर
कोलकाता
अनुराधा लोहिया प्रेसीडेंसी विश्व विद्यालय की दूसरी बार कुलपति (वीसी) बनने जा रही है। राज्य के राज्यपाल और प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के कुलाधीपति केशरीनाथ त्रिपाठी ने कुलपति पद पर अनुराधा लोहिया की दोबारा नियुक्ति पर हस्ताक्षर कर दिया। सूत्रों ने बाताया कि अनुराधा लोहिया की नियुक्ति की फाईल गत गुरुवार को राज भवन से साल्टलेक के विकास भवन स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय पहुंच गई है। राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी जल्द ही लोहिया को पत्र भेज कर उन्हें उनकी फिर से नियुक्ति की सूचना देंगे। प्रेसीडेंसी विश्व विद्यालय के कुलपति पद के योग्य उम्मीदवार के नाम चयन करने के बाद नियुक्ति के लिए सिफारिश करने की प्रक्रिया मई महीने के मध्य में ही पूरी कर ली गई थी। शिक्षामंत्री ने उक्त पद के लिए तीन नाम चयन कर राज्यपाल के पास भेज दिया था। उसके बाद राज्यपाल ने पार्थ चटर्जी के साथ संपर्क करके अनुराधा लोहिया को दोबारा प्रेसीडेंसी विश्व विद्यालय की कुलपति नियुक्त करने का फैसला किया। शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि अप्रेल में प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के पूर्णकालीक कुलपति का चयन करने के लिए गठित कमेटी ने उक्त पद के लिए तीन लोगों के नाम चयन किया था। इनमें अनुराधा लोहिया के अलावा आईआईटी खडग़पुर के जीयोलॉजी और जिओफिजिक्स के प्रोफेसर शंकर कुमार नाथ ? और दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार तरुन कुमार दास थे।
————————
बल्ंिडग से छलांग लगाकर आकाशवाणी के कर्मचारी ने की आत्महत्या

मानसिक अवसाद से थे ग्रस्त

कोलकाता

पर्णश्री थाना अन्तर्गत रवीन्द्र नगर में निर्माणाधीन बिल्ंिडग की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम श्यामल कृष्ण हाजरा (५८) है। वे आकाशवाणी के कर्मचारी थे। वे अकेले रहते थे। उनकी पत्नी अपनी बेटी को लेकर अपने पिता के पास रहती थी। स्थानीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि पत्नी के अलग रहने से वे मानसिक अवसाद में थे। सोमवार को उन्हें रवीन्द्र नगर इलाके में बन रहे निर्माणाधीन बिल्ंिडग कीतीसरी मंजिल पर चढ़ता देख स्थानीय लोगों ने उन्हें नीचे उतरने को कहा। लेकिन उन्होंने कि सी की नहीं सुनी और तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जमीन पर गिरने के बाद वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये। खून से लथपथ अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

Hindi News / Kolkata / अनुराधा लोहिया बनेंगी दूसरी बार प्रेसीडेंसी की वीसी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.