कोलकाता

364 बोतल फेंसिडिल व 4.4 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

कोलकाता

कोलकाताDec 06, 2020 / 08:07 am

Renu Singh

364 बोतल फेंसिडिल व 4.4 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने बंगाल में भारत- बांग्लादेश सीमा इलाके में तस्करी को नाकाम करते हुए 158 बोतल फेंसिडिल, गांजा और तीन साइकिलों के साथ एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया। एक अन्य घटना में जवानों द्वारा १०२ बोतल फेंसिडिल और 1.9 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। दोनों स्थानों से कुल ३६४ बोतल फेंसिडिल कफ सिरप व 4.4 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए अवैध तरीके से बांग्लादेश में तस्करी की जा रही थी।
फेंसिडिल बोतलों की तस्करी की जानकारी मिली
बीएसएफ द्वारा शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक, गुरुवार को बीएसएफ की इंटेलिजेंस ब्रांच द्वारा फेंसिडिल बोतलों की तस्करी के बारे में विश्वसनीय जानकारी प्राप्त हुई, जिसके बाद मुर्शिदाबाद जिले में बीएसएफ की सीमा चौकी बामनाबाद, 117वीं बटालियन के कंपनी कमांडर ने जवानों को ड्यूटी पर सचेत कर दिया। जवानों ने सुबह लगभग 10.25बजे बॉर्डर गेट के पास साइकिलों से जा रहे तीन संदिग्ध व्यक्तियों को देखा।
158फेंसेडिल और 2.5किलोग्राम गांजा बरामद
जवानों द्वारा उन्हें चुनौती दिए जाने पर संदिग्ध व्यक्ति अलग-अलग दिशाओं में बंबू झाड़ियों का फायदा उठाकर भागने लगे। पार्टी ने उनका पीछा किया और उनमें से एक तस्कर को धर दबोचा और उसके पास से 158 फेंसेडिल बोतल और 2.5किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। मौके से तीन साइकिलें भी बरामद की गई। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम अली हुसैन (19), ग्राम- नुतन बामनाबाद, थाना- सागरपारा, जिला-मुर्शिदाबाद बताया। उसने आगे बताया कि उसने यह फेंसिडिल की बोतलें तथा गांजा अपने गांव के ही रहने वाले मिलान शेख से ली थी और इस खेप को बांग्लादेश के राजशाही जिले के रहने वाले रिजाजुल शेख को सौंपना था। लेकिन इससे पहले ही वह पकड़ा गया। बीएसएफ ने आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के बाद जब्त वस्तुओं के साथ उसे सागरपारा थाने के हवाले कर दिया है।

Hindi News / Kolkata / 364 बोतल फेंसिडिल व 4.4 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.