14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन के डालियान से पहला मेट्रो रैक पहुंचा कोलकाता

- रैक में टॉक बैग से लेकर सीसीटीवी उपलब्ध-जल्द ही होगा ट्रायल शुरू -14 रेकों को मंगाने की योजना

less than 1 minute read
Google source verification
kolkata west bengal

चीन के डालियान से पहला मेट्रो रैक पहुंचा कोलकाता

चीन में सीआरआरसी डालियान-निर्मित रैक समुद्री रास्ते से कोलकाता पोर्ट पहुंच गया। मेट्रो का अत्याधुनिक रैक विशेष सुविधाओं से लैस है। मालूम हो कि पिछले साल दिसंबर में चीन की इस कंपनी से 14 रैक आने वाले थे। अंत में उस रैक में से पहला मार्च की शुरुआत में आया। कोलकाता मेट्रो रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी इंद्राणी बंद्योपाध्याय ने कहा कि डालियान से पानी के जहाज से रैक रविवार दोपहर कोलकाता बंदरगाह पर आया। कुल 364 टन का जहाज रैक लाने में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सोमवार को बंदरगाह रेलवे लाया गया। वहां से रैक को कोलकाता मेट्रो के नोआपाड़ा शेड में ले जाया जाएगा। मालूम हो कि अभी तक मेट्रो रेलवे कोलकाता के पास कुल 27 रैक हैं। जिनमें 14 एसी व 13 रैक नॉन एसी हैं।

जल्द ही होगा ट्रायल शुरू

मेट्रो के सूत्रों ने बताया कि जल्द ही अत्याधुनिक रैक का ट्रायल शुरू होगा। इस रैक में टॉक बैग से लेकर सीसीटीवी सब कुछ उपलब्ध है। इसके साथ ही वर्तमान कोच की तुलना में इस रैक के कोच बड़े और चौड़े होंगे। जल्द ही मेट्रो का ट्रायल शुरू किया जाएगा। फिलहाल तय है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो 14 रैक डालियान से मंगाए जाएंगे।