Howrah district हावड़ा
malipanchghara police station मालीपांचघड़ा थाना इलाके की पुलिस ने grish ghosh road and j n mukherjee road गिरीश घोष रोड व जे एन मुखर्जी रोड के संयोगस्थल से गुरुवार की देर रात नाका चेकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार गांजा तस्कर का नाम sanjay choudharry संजय चौधरी(38)बताया है। वह मालीपांचघड़ा थाना इलाके के गोपाल घोष लेन का निवासी है। उसकी तलाशी के दौरान 22 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर इस बात का पता लगा रही है कि वह इतना गांजा कहां से लेकर आया और कहां इसको सप्लाई करने वाला था। पुलिस का कहना है कि वह पहले पुलिस को देखकर भागने लगा था उसके बाद पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस ने उसे दबोच लिया।
malipanchghara police station मालीपांचघड़ा थाना इलाके की पुलिस ने grish ghosh road and j n mukherjee road गिरीश घोष रोड व जे एन मुखर्जी रोड के संयोगस्थल से गुरुवार की देर रात नाका चेकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार गांजा तस्कर का नाम sanjay choudharry संजय चौधरी(38)बताया है। वह मालीपांचघड़ा थाना इलाके के गोपाल घोष लेन का निवासी है। उसकी तलाशी के दौरान 22 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर इस बात का पता लगा रही है कि वह इतना गांजा कहां से लेकर आया और कहां इसको सप्लाई करने वाला था। पुलिस का कहना है कि वह पहले पुलिस को देखकर भागने लगा था उसके बाद पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस ने उसे दबोच लिया।
लूट की योजना विफल लुटेरा गिरफ्तार हावड़ा
मालीपांचघड़ा थाना इलाके के जगन्नाथ घाट से पुलिस ने लूट की योजना को विफल करते हुए आरोपी संजीव दास को गिरफ्तार किया है। वह रसिक कृष्ण बनर्जी लेन का रहने वाला है। उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा व एक गोली बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि वह लूट की योजना बनाकर घाट के समीप घूम फिर रहा था। उसी दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उसके पूछताछ कर रही है।
मालीपांचघड़ा थाना इलाके के जगन्नाथ घाट से पुलिस ने लूट की योजना को विफल करते हुए आरोपी संजीव दास को गिरफ्तार किया है। वह रसिक कृष्ण बनर्जी लेन का रहने वाला है। उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा व एक गोली बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि वह लूट की योजना बनाकर घाट के समीप घूम फिर रहा था। उसी दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उसके पूछताछ कर रही है।