कोलार

इंदौर और सतना में 8 वीं के बच्चों को टीचर और वार्डन ने बेरहमी से पीटा

कक्षा 8 वीं के बच्चों को छोटी सी गलती के कारण बेहरमी से पीटा है, एक बच्चे ने सिर्फ मोबाइल से बात की थी, जिसमें वार्डन ने पीट-पीटकर लाल कर दिया, वहीं दूसरे बच्चे का कसूर यह था कि वह अन्य बच्चों की साईकिल की हवा निकाल देता था। जिस पर टीचर ने थप्पड़ों की बरसात कर दी।

कोलारAug 10, 2023 / 01:36 pm

Subodh Tripathi

इंदौर और सतना में 8 वीं के बच्चों को टीचर और वार्डन ने बेरहमी से पीटा

बच्चों को पीटने का ये मामला मध्यप्रदेश के इंदौर और सतना से सामने आया है, इंदौर में वार्डन ने बच्चे को बेरहमी से पीटा है, वहीं सतना में बच्चे को स्कूल टीचर ने पीटा है, इस मामले की जानकारी मिलने पर परिजनों ने आक्रोश व्यक्त किया और इस मामले में संबंधितों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

 

इंदौर एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित स्कूल के हॉस्टल में आठवीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया। पहले पुलिस ने मामले में अनसुनी कर दी थी, जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो केस दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक छोटा बांगड़दा स्थित केशव विद्यापीठ स्कूल के छात्र की दादी की शिकायत पर हॉस्टल वार्डन आरोपी अनिल वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है। दादी ने बताया, घर से अधिक दूरी होने पर पोते को केशव विद्यापीठ के हॉस्टल में रखा। वहां बच्चों को रविवार को ही परिवार से फोन पर बात करने की अनुमति है। मैंने पोते से बात करने को उसे फोन दिया था। 6 अगस्त को पड़ोसी के फोन पर पोते ने बताया कि आपने जो फोन दिया था, वार्डन सर ने परसों उस पर बात करते पकड़ लिया। मोबाइल छीनते हुए उन्होंने थप्पड़ मारा। अगले दिन प्राचार्य महेश पाटीदार के कैबिन में ले जाकर इस बात पर डंडे मारे।

टीसी देकर बोले, कहीं और एडमिशन करा लो

छात्र की दादी ने बताया, पोते के पास फोन मिलने पर उसे मामूली पीटा होगा, यह सोचकर बात को नजरअंदाज कर दिया। 7 अगस्त को शाम के समय फिर अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल से पड़ोसी के पास फोन आया। फोन पर पोता कहने लगा कि स्पोर्ट्स की क्लास में देरी से पहुंचा। इस बात पर स्पोर्ट्स टीचर अजय ने प्लास्टिक के पाइप से पैर की पिंडली पर मारा। यह सुनते ही दादी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ स्कूल पहुंची। वहां प्राचार्य ने बातचीत के दौरान पोते की टीसी देते हुए उसका कहीं और एडमिशन कराने की बात कही। उस दौरान पोते ने बताया कि भोजन के पूर्व प्रार्थना में हाथ नहीं जोड़ने की बात पर विनय सर ने उसे पीटा था।

सतना में टीचर ने की पिटाई
इसी प्रकार का एक मामला मध्यप्रदेश के सतना जिले से सामने आया है, यहां कक्षा 8 वीं में पढऩे वाले छात्र की स्कूल टीचर ने जमकर पिटाई कर दी, उन्होंने बच्चे को इतना जमकर पीटा की अन्य बच्चे भी देखकर घबरा गए, जबकि बात बहुत छोटी सी थी।

दरअसल टीचर से मार खाने वाला एक बच्चा स्कूल के बाहर खड़ी बच्चों की साइकिल की हवा निकाल देता था, जिसकी शिकायत अन्य बच्चों ने टीचर से कर दी, टीचर को इस बात की जानकारी लगते ही वे गुस्से से लाल हो गए और उनहोंने उस बच्चे को पकडक़र पिटना शुरू कर दिया। इसी दौरान वहीं खड़े एक टीचर से इस घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Hindi News / Kolar / इंदौर और सतना में 8 वीं के बच्चों को टीचर और वार्डन ने बेरहमी से पीटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.