कभी देश में कंप्यूटर का विरोध करने वाली माकपा अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद लेने जा रही है। एआई की मदद से माकपा अपने विचार, समाचार और योजना के बारे में प्रसारित करेगी। इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से समाचार वाचिका या संचालिका को बनाया है। जिसका नाम समता रखा गया है। अब यह समता माकपा की खबर पढ़ेगी। हालाँकि, माकपा सूत्रों के अनुसार, एआई संचालिका मुख्य रूप से अंग्रेजी में समाचार पढ़ेगी।
कोलार•Mar 26, 2024 / 11:31 pm•
Rabindra Rai
अब एआई की मदद से विचार और समाचार प्रसारित करेगी माकपा
Hindi News / Kolar / अब एआई की मदद से विचार और समाचार प्रसारित करेगी माकपा