आपको बतादें कि वैसे तो हर साल बच्चों को साइकिल ही दी जाती थी, लेकिन बच्चे अपनी पसंद से साइकिल खरीद सकें और उन्हें समय पर ही साइकिल मिल जाए, इसलिए इस बार से सीएम ने साइकिल की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करने का फैसला लिया है, ताकि बच्चे मम्मी-पापा के साथ जाकर अपनी पसंद की साइकिल लेकर आ जाएं और अपनी पढ़ाई को जारी रखें।
स्कूटी के लिए दिया विकल्प
टॉपर स्टूडेंट्स अपनी पसंद से स्कूटी ले सकते हैं, अगर वे पेट्रोल वाली स्कूटी लेंगे तो उन्हें 90 हजार रुपए और अगर वे इलेक्ट्रिक स्कूटी लेंगे तो उन्हें 1,20,000 रुपए मिलेंगे, ये राशि उनके बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी। ताकि राशि सीधे उनके खाते में पहुंचे और वे उससे स्कूटी खरीद सकें। इसलिए सभी स्टूडेंट्स के बैंक खाते को भी अपडेट किया जा रहा है।
60 रुपए किलो हो गए टमाटर के दाम, जल्दी 20 से 30 रुपए किलो बिकेंगे
Weather Update Today : बंगाल की खड़ी में बना नया सिस्टम, यूपी-बिहार में होगी बारिश, एमपी में सूखा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा-5 वीं पास करके 6 टी में दूसरे गांव पढऩे जाने वाले बच्चों और 8 वीं पास करके 9 वीं में दूसरे गांव पढऩे जाने वाले भांजे-भांजियों को पैदल नहीं जाने दूंगा, सभी के खाते में 4500-4500 रुपए डालूंगा।