जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिला बुजुर्ग का शव, बकरियां खुद पहुंचीं तो हुआ खुलासा
इस दौरान पुलिया के नीचे नदी के पानी में किशोर जान बचाने के लिए मदद के लिए चिल्ला रहा था। खेतों में काम कर रहे किसानों ने लंबी रस्सी की मदद से किशोर को पुलिया के सहारे नदी से सकुशल बाहर निकाल लिया। ग्रामीणों ने दूरभाष पर किशोर के परिजन को सूचना दी। नागरिक सुरक्षा आपदा राहत प्रबंधन के कार्मिक विनोदकुमार मीणा, शंकर मीणा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली।
दहेज प्रताड़ना से तंग आकर चार मासूम बच्चों और मां ने की आत्महत्या, पति पर केस दर्ज
झगड़ा करके निकला था घर से
पता चला है कि किशोर टोंक जिले के देवली थाना क्षेत्र के दौलता मोड़ गांव का रहने वाला है। वह बारहवीं कक्षा का छात्र है। छात्र के बड़े भाई ने बताया कि वह घर पर मां से झगड़ा कर बाइक लेकर मौसी के पास नापाखेड़ा आ रहा था। इस दौरान आवेश में आकर बनास नदी में छलांग लगा दी।