मदनगंज-किशनगढ़ नगर से गुजरने वाले डीएफसीसी ट्रैक पर मालगाडिय़ां सौ किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से दौड़ेगी। डीएफसीसी ने ट्रैक पर नए साल में एक किशोर की मौत के बाद एडवाइजरी जारी की है। वह भी यातायात शुरू होने के एक सप्ताह बाद। डीफसीसी जयपुर की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि ट्रैक पर मालगाड़ी सौ किलोमीटर प्रतिघंटे की गति दौड़ेगी। इस दौरान लोगों को ट्रैक से दूर रहने और रेल अण्डर पास, एफ.ओ.बी. और पैदलयात्री अण्डरपास से ही ट्रैक पार करने की सलाह दी गई है। डीएफसीसी की ओर से जारी की गई इस एडवाइजरी को लोग 1 जनवरी को ट्रैक पर हुए हादसे में किशोर की मौत से जोड़कर देख रहे है। उधर सौ किलोमटीर उल्लेखनीय है कि 27 दिसम्बर 2019 को मदार से रेवाड़ी के आगे किशनगढ़ बालावास तक ट्रैक पर मालगाड़ी चलाई थी। डीएफसीसी ने एडवाइजरी में कहा कि 27 दिसम्बर को मालगाड़ी चलाकर परीक्षण प्रारंभ किया जा चुका है। हालांकि 1 जनवरी को डीएफसीसी ट्रैक पर आई मालगाड़ी से कटकर एडवाइजरी में बताया है कि गाड़ी सौ किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से न्यू किशनगढ़ स्टेशन पर डीएफसीसी के एमडी अनुराग सचान ने गाड़ी को रवाना किया।