25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशनगढ़

नगर निगम ने दिल्ली गेट क्षेत्र से हटाए अतिक्रमण, दुकानों के आगे रखा माल किया जब्त

दिल्ली गेट, दरगाह बाजार, नला बाजार व मदार गेट से हटाए अतिक्रमण आगामी उर्स मेले की तैयारियों को लेकर नगर निगम की ओर से बुधवार को येलो लाइन डालकर सीमा तय करने के बावजूद दिल्ली गेट से लेकर दरगाह बाजार, धानमंडी, नला बाजार व मदार गेट तक अस्थायी अतिक्रमण व दुकानों के आगे रखे सामान हटाए।

Google source verification

आगामी उर्स मेले की तैयारियों को लेकर नगर निगम की ओर से बुधवार को येलो लाइन डालकर सीमा तय करने के बावजूद दिल्ली गेट से लेकर दरगाह बाजार, धानमंडी, नला बाजार व मदार गेट तक अस्थायी अतिक्रमण व दुकानों के आगे रखे सामान हटाए। करीब चार से अधिक मिनी ट्रक भर कर सामान जब्त कर निगम में जमा कराया गया। इस दौरान निगम दस्ते के साथ दरगाह थाना पुलिस भी तैनात रही। नगर निगम के राजस्व अधिकारी व अस्थायी अतिक्रमण प्रभारी पवन मीणा ने बताया कि नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने बुधवार को क्षेत्र में भ्रमण कर दुकानदारों को चेताया व दुकानों के आगे येलो लाइन बना कर उसके आगे सामान नहीं रखने की हिदायत दी। इसके बावजूद दुकानों के आगे सामान नजर आए।

निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने गुरुवार को दिल्ली गेट से दुकानों के आगे रखे सामान जब्त करने शुरू किए। इससे बाजार में हडकंप मच गया। निगम की टीमें दिल्ली गेट, धानमंडी, दरगाह बाजार होते हुए नला बाजार से मदार गेट तक पहुंची व दुकानों के आगे रखे सामान जब्त किए। इनमें फर्नीचर, टेबलें, तख्त, अटैंचियां आदि शामिल रहीं। कई जगह मामूली झडपें भी हुई। इस दौरान निगम थाना प्रभारी रविश सामरिया के नेतृत्व में टीम भी शामिल रहीं।