किशनगढ़

कृषि उपज मंडी: डिमांड कम हुई तो घटने लगा मूंग का कारोबार, 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक पहुंची रोजाना की मांग

एक पखवाड़े पहले मूंग के कारोबार में आई तेजी में अब गिरावट होने लगी है। जहां पहले प्रतिदिन 8 से 10 करोड़ रुपए मूंग का प्रतिदिन का कारोबार हो रहा था जो कि अब 50 लाख से 1 करोड़ रुपए पर आ चुका है।

किशनगढ़Sep 24, 2023 / 05:19 pm

Nupur Sharma

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/अजमेर/किशनगढ़। एक पखवाड़े पहले मूंग के कारोबार में आई तेजी में अब गिरावट होने लगी है। जहां पहले प्रतिदिन 8 से 10 करोड़ रुपए मूंग का प्रतिदिन का कारोबार हो रहा था जो कि अब 50 लाख से 1 करोड़ रुपए पर आ चुका है। इसका मुख्य कारण बाजार में मूंग की डिमांड कम होना और सरकारी मूंग बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होना बताया जा रहा है। जबकि अन्य जिंसों का कारोबार सामान्य बना हुआ है।

यह भी पढ़ें

कबड्डी लीग प्रतियोगिता शुरू, पहलवानों ने दिखाया दमखम, दो सगी बहनों ने गांव का नाम किया रोशन

बीते 10 से 15 दिन पहले (एक पखवाड़ा) कृषि उपज मंडी में नए मूंग की बम्पर आवक हो रही थी। बाजार से मूंग की डिमांड अधिक होने एवं अच्छे भाव मिलने से किसानों के भी चेहरे खिले हुए नजर आ रहे थे। मूंग की बम्पर आवक के कारण बिक्री हुए माल को समेटने के लिए मंडी में एक दो दिन का अवकाश रखा पड़ा। मूंग की पैदावार अच्छी होने से कृषि उपज मंडी में 7 हजार से 10 हजार बोरियां प्रतिदिन आवक होने लगी और करीब 300 से 400 किसान अपनी मूंग की पैदावार व्यापारियों को बेचने के लिए मंडी आने लगे। मूंग के जहां बाजार भाव 5 हजार 800 से 6 हजार 100 रुपए प्रति क्विंटल रहे वहीं मंडी में मूंग के भाव 7 हजार 700 से 8 हजार 700 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक्री किए गए। अच्छे भाव मिलने से किसानों ने भी बाजार में बेचने की बजाय अपनी पैदावार को मंड़ी में आकर ही व्यापारियों को बेचने में रूचि दिखाई। लेकिन अब स्थित उलट हो गई है। इसका मुख्य कारण बाजार में मूंग की कम होती डिमांड एवं सरकार की ओर से मूंग बाजार में उपलब्ध कराए जाने के कारण मंडी में यह स्थिति बनी है।

चार-पांच साल बाद मिले अच्छे भाव
व्यापारी हरिकिशन छापरवाल ने बताया कि 10 से 15 दिन पहले मूंग की 7 हजार से 10 हजार बोरियां प्रतिदिन मंडी में बिक्री हुई और भाव भी 7,700 रुपए से 8,700 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए। लेकिन अब मूंग की करीब 600 बोरियों की आवक ही हो रही है और भाव में भी गिरावट है और वर्तमान में मंडी में मूंग के भाव 7,500 से 8,200 रुपए प्रति क्विंटल है। यानि की एक पखवाड़े के बाद ही मूंग के भावों में 700 से 800 रुपए प्रति क्विंटल गिरावट हो गई है। जहां पहले मंडी में मूंग का प्रतिदिन का कारोबार 6 से 7 करोड़ रुपए प्रतिदिन हुआ जो कि वर्तमान में 50 लाख से 1 करोड़ रुपए प्रतिदिन का कारोबार हो रहा है। पहले 8 से 10 हजार मूंग की बोरियों की प्रतिदिन की आवक हो रही थी जो कि वर्तमान में मात्र 600 बोरी प्रतिदिन रह गई है।

यह भी पढ़ें

मनमाने फॉर्म भरने वालों की हुई सुनवाई, उम्र 20 से 24 साल, बताओ कैसे लीं 26 से 48 डिग्रियां?

जिंसों की आवक एवं वर्तमान भाव
कृषि उपज मंडी में मूंग की 600 बोरी की आवक है और भाव 7,500 से 8,200 रुपए प्रति क्विंटल, चना की 150 बोरी की आवक एवं भाव 5,900 से 6,050 रुपए प्रति क्विंटल है। इसी तरह बाजारे की 200 बोरी की आवक है और भाव 2000 से 2,150 रुपए प्रति क्विंटल है। ज्वार (15 नम्बर) की 200 बोरी की आवक एवं भाव 2,500 से 3,200 रुपए प्रति क्विंटल एवं देशी ज्वार की 100 बोरी की आवक हो रही है और 3,500 से 4000 रुपए प्रति क्विंटल है।

Hindi News / Kishangarh / कृषि उपज मंडी: डिमांड कम हुई तो घटने लगा मूंग का कारोबार, 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक पहुंची रोजाना की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.