scriptkishangrh_मुख्य मार्ग सूने, गलियों में भीड़ | kishangarh | Patrika News
किशनगढ़

kishangrh_मुख्य मार्ग सूने, गलियों में भीड़

आखिर नागरिक कब होंगे जागरुकबेवजह घर से बाहर नहीं निकले

किशनगढ़Apr 13, 2020 / 12:27 pm

kali charan

kishangrh_मुख्य मार्ग सूने, गलियों में भीड़

kishangrh_मुख्य मार्ग सूने, गलियों में भीड़

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मदनगंज-किशनगढ़.
लॉकडाउन में पुलिस की जगह-जगह नाकेबंदी के बाद अब गलियों में लोगों की भीड़ रहने लगी है। स्थानीय नागरिक कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकारी की एडवायजरी की सही मायने में पालना नहीं करते दिखाई दे रहे है। मुख्य मार्गों से सटी गलियों के रास्तों में लोगों की रविवार को खासी भीड़ नजर आई। ऐसे में इस महामारी के संक्रमण चक्र को रोकने की कोशिश को नुकसान भी हो सकता है। नागरिकों को अब जागरुक होकर बेवजह घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग की भी पूरी तरह से पालना करनी चाहिए।
मुख्य मार्गो से सटी गलियों के बाजारोंं और अन्य गलियों में भी लोग अनावश्यक रूप से एकत्र होने लगे है। इन गलियों में पैदल राहगीरों के साथ ही दुपहिया वाहनों की भी काफी संख्या रहने लगी है। ऐसे में अब पुलिस की ओर से बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जरुरत है।
इनका कहना है….
गलियों में आवागमन करने वाले लोग पुलिस की निगरानी में है। मुख्य मार्गों के साथ ही गलियों में भी गश्त की जा रही है। ताकि बेवजह गलियों में भीड़ एकत्र ना हो। पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी और वाहनों के चालान कर उन्हें सीज भी कर रही है।
-रोशनलाल, सीआई, मदनगंज थाना।

Hindi News/ Kishangarh / kishangrh_मुख्य मार्ग सूने, गलियों में भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो