
kishanagrh-सोमवार कल से शुरू होगी इंदौर की फ्लाइट
मदनगंज-किशनगढ़.
दिल्ली, अहमदाबाद और हैदराबाद और अब 16 मार्च से किशनगढ़ इंदौर के बीच भी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। फिलहाल सप्ताह में तीन दिन ही इस फ्लाइट की सुविधा रहेगी। यह हवाई सेवा शुरू होने के साथ ही राजस्थान का मध्यप्रदेश के बीच हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को आवागमन की सुविधा रहेगी।
भारतीय विमान पतन प्राधिकरण नई दिल्ली ने किशनगढ़ और इंदौर के बीच चलने वाली फ्लाइट को अभी हाल ही में हरी झंडी दी थी। विभागीय स्वीकृति के बाद फ्लाइट का रास्ता साफ होने के बाद एयरलाइंस और एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी। स्टार एयरलाइंस कम्पनी ने एयरपोर्ट पर बुकिंग काउंटर और ऑफिस तैयार कर दिया। इसी प्रकार यात्रियों की सुविधा के लिए बैगेज ट्रॉलियां भी एयरपोर्ट पर पहुुंच गई है। शुरुआत में 50 सीटर विमान से हवाई सेवा शुरू की जा रही है।
सप्ताह में तीन दिन रहेगी सेवाएं
किशनगढ़ और इंदौर के बीच फिलहाल सप्ताह में तीन दिन ही यह हवाई सेवा की सुविधा रहेगी। एयरलाइंस सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को यह सेवाएं देगी।
एक घंटे में होगा सफर पूरा
किशनगढ़-इंदौर के बीच का हवाई सफर मात्र एक घंटा पांच मिनट का रहेगा। एयरलाइंस कम्पनी ने प्रति व्यक्ति न्यूनतम किराया 2 हजार 799 रुपए तय किया गया है। जहां ट्रेन से करीब 14 घंटे और बस से 10 घंटे में यह सफर पूरा होता था जो अब हवाई सेवा से मात्र एक घंटा पांच मिनट में पूरा किया जा सकेगा।
फ्लाइट टाइम टेबल
इंदौर से किशनगढ़
-टेक ऑफ : अपराह्न 3 बजे
-लेंडिंग : शाम 4.5 बजे।
किशनगढ़ से इंदौर
-टेक ऑफ : शाम 4.30 बजे।
-लेंडिंग : शाम 5.35 बजे।
इनका कहना है...
इंदौर फ्लाइट के शुरू होने की अंतिम दौर की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। फ्लाइट के यात्रियों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया जाएगा।
-अशोक कपूर, निदेशक, किशनगढ़ एयरपोर्ट।
Published on:
15 Mar 2020 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकिशनगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
