किशनगढ़

राजस्थान के इन जुड़वां बच्चों ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, जानकर चौंक जाएंगे आप

Kishangarh News : नेपाल स्थित एवरेस्ट बेस कैंप (ईबीसी) की करीब 17 हजार 598 फीट ऊंची पहाड़ी पर चढ़ कर सात वर्षीय जुड़वां भाई बहन आरव व आरवी ने विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

किशनगढ़May 17, 2024 / 09:42 am

Kirti Verma

Kishangarh News : नेपाल स्थित एवरेस्ट बेस कैंप (ईबीसी) की करीब 17 हजार 598 फीट ऊंची पहाड़ी पर चढ़ कर सात वर्षीय जुड़वां भाई बहन आरव व आरवी ने विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड एवं ईलाइट बुक ऑफ रिकॉर्ड संस्था ने आरव और आरवी के इस कीर्तिमान हासिल करने का सर्टिफिकेट भेज कर इसकी पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें

हाईकोर्ट ने बहुमंजिला इमारतों के निर्माण पर लगाई रोक, यथास्थिति बनाए रखने के आदेश

किशनगढ़ के इन्दिरा नगर निवासी नाना व नानी वकील धनराज जैथलिया व हेमलता जैथलिया के साथ ही मुम्बई निवासी पिता सीए मुकेश राठी एवं मां सुमन राठी आरव और आरवी के इस कीर्तिमान पर खासे खुश हैं। पिता मुकेश राठी ने बताया कि नेपाल हायकिंग टीम के सहयोग से इन दोनों बच्चों ने नेपाल के लुकला क्षेत्र से 29 अप्रेल को चढ़ाई शुरू की और करीब 17 हजार 598 फीट (5364 मीटर) ऊंची पहाड़ी की चढ़ाई 7 दिन में 6 मई को पूरी की।
राठी ने बताया कि दोनों ही बच्चे टीम के सदस्यों के साथ बर्फीली हवाओं में भी उत्साहपूर्वक पहाड़ी की चढ़ाई कर गए। इस यात्रा में पिता मुकेश व मां सुमन भी साथ रहीं।

Hindi News / Kishangarh / राजस्थान के इन जुड़वां बच्चों ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, जानकर चौंक जाएंगे आप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.