पूरी रात अपनों के इंतजार में गुजर गई और परिजन शोक मनाते रहे। उल्लेखनीय है कि, महाराष्ट्र के बुलढाण में सड़क हादसे में खरगोन और धार के 13 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इसमें महेश्वर तहसील के आठ मजदूर भी शामिल हैं। ये सभी पिछले महीने से बाबा साहेब समृद्धि हाइवे के निर्माण में मजदूरी पर लगे हुए थे। जहां शुक्रवार को हादसे के चलते काल के गाल में समां गए। शनिवार दोपहर में इनका पीएम जालना अस्पताल में हुआ। तीन बजे के लगभगर शवों को अलग-अलग एंबुलेंस में रखकर नायब तहसीलदार अनिल मोरे व परिजन रवाना हुए। रविवार को सभी का अंतिम संस्कार कारम नदी किनारे कर दिया गया है।
पढ़ें ये खास खबर- 1 साल के पोते की जान बचाने तेंदुए से भिड़ गए दादा-दादी, जानिया फिर क्या हुआ
तीन भाइयों के परिवार में चार बेटों की मौत
ग्रामीण मोहन गिरवाल ने बताया कि हादसे में तीन भाइयों के परिवार में चार बेटों की मौत हो गई। दीपक (21) और सुनील डावर (22) आपस में सगे भाई और गणेश डावर (20) और नारायण डावर (25) चचेरे भाईयों की मौत से हर कोई सहम गया। इनके साथ लक्ष्मण डावर (20) निवासी मोयदा, महेश कटारे (31) बबलाई , जितेंद्र मकवाने (19) मक्सी और देवराम ओसरे (21) काचीकुआं दुर्घटना के शिकार हुए हैं।
नदी में आई बाढ़ में बह गई कार – देखें Video