खरगोन

दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत, भीषण हादसे में 4 की मौत, 2 की हालत गंभीर

-दो बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत-हादसे में 4 लोगों की मौत-दो घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती-मेनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम नया बिलवा का मामला

खरगोनDec 04, 2022 / 03:02 pm

Faiz

दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत, भीषण हादसे में 4 की मौत, 2 की हालत गंभीर

खरगोन. मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला सूबे के खरगोन जिले में रविवार की सुबह सामने आया है। यहां एक भीषण सड़क हादसे में दो बाइकें आपस में भिड़ं गईं। इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 2 अन्य बाइक सवार घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये दर्दनाक सड़क हादसा मेनगांव थाना इलाके के ग्राम नया बिलवा के कसरावद रोड पर जामला के पास की बताई जा रही है। यहां दो तेज रफ्तार बाइकें आपस में भिड़ गईं। हादसा कितना भीषण होगा, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, टक्कर के बाद 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, दो लोग घायल हुए हैं, जिनसे से एक की हालत नाजुक बनी हुई है।

 

यह भी पढ़ें- ठगों के पास होते हैं फ्रॉड करने के इतने सारे तरीके, जानकारी न हो तो आप भी हो सकते हैं शिकार


हादसे में इन लोगों ने गवाई जान

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8g1o5p

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने मृतक और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है। वहीं, गंभीर घायल का इलाज आईसीयू में चल रहा है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार प्यारसिंग न्हारसिंग, नया बिलवा मौत, सुनील रमेश, मिठया मोहन दोनों नया बिलवा घायल, एक बाइक पर थे,। अघावन जा रहे थे। हादसे में धुमसिंह जालिया, संतोष रूमसिंग, संदीप रूमसिंग तीनो निवासी खेड़ी जामला की मौत हुई है।

 

यह भी पढ़ें- प्राइमरी और मिडिल स्कूल के स्टुडेंट्स के लिए अच्छी खबर : अब डिजीटल होगी पढ़ाई


ASP पहुंचे जिला अस्पताल

बताया जा रहा है कि, हादसे का शिकार हुए सभी बाइक सवर खेत में मजदूरी करने जा रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी मनीष खत्री अस्पताल पहुंचचे और घायल से हालचाल जाना। वहीं, मेनगांव थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

Hindi News / Khargone / दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत, भीषण हादसे में 4 की मौत, 2 की हालत गंभीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.