VIDEO : एबी रोड पर भीषण हादसा, टक्कर के बाद तीन-चार गाड़ियों में लगी आग
खरगोन. एबी रोड पर गणपति घाट में भीषण हादसा हुआ है। यहां आपस मे टकराने के बाद तीन से चार वाहनों में आग लग गई। घटना में कुछ लोगों के जिंदा जलने की संभावना है। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम करीब 7 बजे की ये घटना है। वाहनों में लगी आग बुझाने के लिए धामनोद सहित धार ओर मानपुर से फायर फाइटर ओर एम्बुलेंस भी मौके पर बुलाई गई है। आशंका है कि घाट उतरते समय यह हादसा हुआ। ट्राले के ब्रेक फेल होने से आगे चल रही कर को टक्कर मारी। वही आगे एक ओर वाहन चल रहा था बीच में कार थी। टक्कर लगते ही शार्टसर्किट होने पर कार सहित तीनों वाहनों में आग लग गई।