परिवार में मातम
यह घटना आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के महाराष्ट्र सीमा से सटी हुई ग्राम पंचायत रुंदा की है। दोनों महिलाएं बारिश होने की वजह से अपने घर के आंगन में खड़ी थी और अचानक बिजली इन दोनों पर आकर गिर गई। दोनों महिलाओं जीकाबाई पति रेशला(35) और सुखमाबाई पति रेशला (36) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों पत्नियों की एक साथ मौत होने से पति का हाल बेहाल हो गया है। पूरे गांव में शोक का माहौल है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
खरगौन हेलापड़ावा थाना क्षेत्र पुलिस का कहना है कि दोनों महिलाएं बारिश बंद होने के बाद आंगन में खड़ी थीं और बिजली की चपेट में आ गईं। पुलिस ने महिलाओं का शव पीएम के लिए भेज दिया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।