खरगोन

MP News: आकाशीय बिजली गिरने से एक ही पति की दो पत्नियों की मौत

MP News: मध्य प्रदेश के खरगौन जिले का मामला, एक ही पति की दो पत्नियों की हुई मौत, बारिश के दौरान आंगन में खड़ी थीं महिलाएं

खरगोनOct 15, 2024 / 11:51 am

Sanjana Kumar

Lightning in Khargoan: मध्यप्रदेश के खरगोन में बारिश कहर ढा रही है। सोमवार 14 अक्टूबर को आंधी, तूफान और बिजली की गर्जना के साथ तूफानी बारिश ने एक ही पति की दो पत्नियों की जान ले ली। एक साथ दो मौतों से परिवार समेत गांव में मातम पसर गया।

परिवार में मातम

यह घटना आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के महाराष्ट्र सीमा से सटी हुई ग्राम पंचायत रुंदा की है। दोनों महिलाएं बारिश होने की वजह से अपने घर के आंगन में खड़ी थी और अचानक बिजली इन दोनों पर आकर गिर गई। दोनों महिलाओं जीकाबाई पति रेशला(35) और सुखमाबाई पति रेशला (36) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों पत्नियों की एक साथ मौत होने से पति का हाल बेहाल हो गया है। पूरे गांव में शोक का माहौल है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

खरगौन हेलापड़ावा थाना क्षेत्र पुलिस का कहना है कि दोनों महिलाएं बारिश बंद होने के बाद आंगन में खड़ी थीं और बिजली की चपेट में आ गईं। पुलिस ने महिलाओं का शव पीएम के लिए भेज दिया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Khargone / MP News: आकाशीय बिजली गिरने से एक ही पति की दो पत्नियों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.