14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह है निमाड़ के लक्ष्यभेदी अर्जुन, हरियाणा में मचाई धमाल

-गांव की माटी से निकले एथलेटिक्स अर्जुन और सुनील ने जीते गोल्ड, सिल्वर मेडल-खेलो इंडिया के तहत हरियाणा के पंचकुला शहर में चल रहे हैं 9 दिनी इंडिया यूथ गेम्स, खरगोन के दो युवा चेहरे चर्चा में

less than 1 minute read
Google source verification

खरगोन

image

Gopal Joshi

Jun 08, 2022

This is Arjun

खरगोन. धावक अर्जुन गोल्ड, रितेश सिल्वर मेडल के साथ।

खरगोन.
निमाड़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं। सही मार्गदर्शन और उचित मंच मिले तो वह भी अपना हुनर, कौशल दिखाते हैं। पांच जून से हरियाणा की पंचकुला में शुरू हुई 9 दिनी स्पर्धा की 1500 मीटर दौड़ में शामिल हुए कसरावद जनपद के ठीकरी गांव के किसान पुत्र अर्जुन वास्कले और झिरन्या में काकोड़ा के रितेश ओहरे ने धमाल किया। गांव की माटी में खेलकुद कर बड़े हुए इन दो एथलेटिक्स युवाओं ने अपनी अलग छाप छोड़ते हुए गोल्ड व सिल्वर मेडल जीता है।
अर्जुन को पहला और रितेश को दूसरा स्थान मिला है। अर्जुन को गोल्ड और रितेश को सिल्वर मेडल दिया गया। ज्ञात हो कि हाल ही में गुजरात के नाडियाड में जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में धावक अर्जुन ने 1500 मीटर दौड़ का नया रिकॉर्ड बनाया है। यह रिकॉर्ड खरगोन के ही धावक सुनील डावर ने वर्ष 2021 में भोपाल में हुई राष्ट्रीय स्पर्धा बनाया था। अर्जुन ने अपने ही दोस्त सुनील डावर के एक वर्ष पुराने रिकार्ड को तोड़कर उपलब्धि हासिल की है।

13 से 22 जून तक राज्य बैडमिन्टन अकादमी में होंगे प्रवेश
मप्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित मप्र राज्य बैडमिन्टन अकादमी ग्वालियर में प्रवेश की प्रतिभा चयन प्रक्रिया 13 से 22 जून तक चलेगी। खेल एवं युवा अधिकारी पवि दुबे ने बताया इसके लिए 10 से 17 आयुवर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। प्राथमिक स्तर पर चयन 13 एवं 14 जून को टीटी नगर स्टेडियम भोपाल में व 16 एवं 17 जून को नेहरू स्टेडियम इंदौर में होगा। अंतिम स्तर पर चयन 20 से 22 जून तक श्रीमंत राजमाता विजयारोज सिंधिया खेल परिसर ग्वालियर में होगा।
खरगोन. धावक अर्जुन गोल्ड, रितेश सिल्वर मेडल के साथ।