बेटी की मौत की खबर सुनने के दस मिनट बाद ही मां ने भी प्राण त्याग दिए। हृदय विदारक यह घटना सनावद की है। सुबह 10 बजे भोपाल जिले के बैरागढ़ से मामा के पास अपनी भांजी का फोन आता है कि मम्मी की मौत हो गई है, दुखभरी खबर जैसे में घर में मिली मां ये सदमा बर्दाश्त ना कर सकी और दिल का दौरा आ गया। परिजन कुछ समझ पाते इससे पहले ही मां ने भी दम तोड़ दिया। पहले बेटी का क्रियाकर्म बैरागढ़ में किया जाएगा फिर बुधवार को मां का क्रियाकर्म सनावद में होगा।