खरगोन

दिवाली से पहले बड़ा एक्शन, लाखों का नकली मावा पकड़ाया

रतलाम से खरगोन आई एक यात्री बस में लगभग 60 कट्टों में करीब 15 क्विंटल नकली मावा भरकर भेजा गया था और देर रात यहां उतरने वाला था। लेकिन उससे पहले ही नकली मावे की ये बड़ी खेप पकड़ी गई है।

खरगोनOct 20, 2022 / 06:07 pm

shailendra tiwari

खरगोन। दिवाली से पहले खरगोन प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 4 लाख रुपए का नकली मावा पकड़ा है। देर रात एसडीएम की टीम और पुलिस प्रशासन ने बस स्टेंड पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। रतलाम से खरगोन आई एक यात्री बस में लगभग 60 कट्टों में करीब 15 क्विंटल नकली मावा भरकर भेजा गया था और देर रात यहां उतरने वाला था। लेकिन उससे पहले ही एसपी धर्मवीर सिंह द्वारा ये सूचना खरगोन एसडीएम ओम नारायण सिंह और खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दी गई, जिसके बाद पुलिस के साथ मिलकर नकली मावे की ये बड़ी खेप पकड़ी गई है।

जैसे जैसे दीपावली नजदीक आ रही है, मिलावटखोर भी सक्रिय हो गए हैं। त्योहारों से पहले बाजारों में बड़ी तादाद में नकली खाद्य सामग्री खपाने की कोशिश की जाती है। लेकिन यहां खरगोन प्रशासन ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया। दरअसल मंगलवार देर रात उन्होंने लाखों रुपए का नकली मावा बरामद किया। हालांकि यहां से उन्हें कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं और अब तक ये भी नहीं पता चल पाया है मावा किसने और किसे भिजवाया था। पुलिस अब मामले की तफ्तीश कर रही है और पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिर इसके पीछे किसका हाथ है।

 

ये भी पढें : बिगड़ जाते हैं करने जाते हैं जो भी नए काम, तो इस दिवाली फॉलो करे ये एक वास्तु टिप

ये भी पढें : Dream-11 खेल-खेल में करोड़पति बन गया यह टीचर, खबर पढ़कर हैरान रह जाएंगे आप

सैकड़ों लोगों की सेहत होती खराब
अगर ये मावा बाजार तक पहुंच जाता तो जाहिर है कि लोगों के घरों तक भी पहुंचता। नकली मावे से बनी मिठाई सेहत के लिए बहुत नुकसानदेह साबित हो सकती है। नकली या मिलावटी मावा बनाने के लिए डिटर्जेंट से लेकर कई तरह के हानिकारक पदार्थ मिलाए जाते हैं। सिथेंटिक दूध से तैयार मावा जिसे बनाने के लिए डिटर्जेट पाउडर, रिफाइंड व मोबिल आयल, एसेंट पाउडर, सोख्ता कागज़ जैसी कई अखाद्य सामग्री शामिल होती है। डॉक्टरों के मुताबिक इसे खाने से कई तरह की बीमारियां हो सकती है जिसमें संक्रमण, पेट की समस्या से लेकर किडनी और लीवर तक खराब हो सकता है। इसीलिए त्यौहारों पर बाजार से मावा, पनीर, दूध, घी, शहद जैसी वस्तुएं खरीदते समय सावधान रहें। अगर आपको मिलावट की आशंका हो तो पुलिस, स्थानीय प्रशासन या खाद्य विभाग को इसकी सूचना दें।

ये भी पढें : Diwali 2022: 100 साल बाद भी नहीं बदला यह बाजार, आज भी दिवाली के हर सीजन में हर दिन करोड़ों की कमाई

ये भी पढें : पिछले 24 घंटे में राजधानी में 5 अपहरण, 11 साल से लेकर 15 साल तक के इन बच्चों को ढूंढ रही पुलिस

ऐसे करें नकली मावे की पहचान
मावे की टिकिया बनाकर उसमें आयोडिन टिंचर की दो बूंद डालें। 5 मिनट बाद देखें, अगर उसका रंग बदलकर काला या गहरा हो गया है तो वह नकली है। असली मावा केसरिया ही बना रहेगा। इसके अलावा आप मावे में थोड़ी चीनी डालकर उसे गर्म भी कर सकते हैं, अगर वो पानी छोडऩे लगे तो समझ जाइए कि वह नकली है। असली मावे को हाथ से रगडऩे पर वो घी छोड़ता है और पानी में भी आसानी से घुल जाता है।

Hindi News / Khargone / दिवाली से पहले बड़ा एक्शन, लाखों का नकली मावा पकड़ाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.