खरगोन

MP News: तेज रफ्तार बस खाई में गिरी, मौके पर 4 की मौत

MP New: मध्यप्रदेश के खरगोन से बड़ा मामला सामने आया है। जहां यात्री बस खाई में गिर गई। जिसके चलते चार लोगों की मौत हो गई।

खरगोनNov 30, 2024 / 03:38 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में बड़ा हादसा हुआ है। जहां यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। इसमें तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह पूरा मामला जिला मुख्यालय से 42 किलोमीटर दूर बड़वानी जिले से लगे जिरातपुरा का बताया जा रहा है। बस से 25 से 30 यात्री सवार थे। इस हादसे में 20 के करीब लोग घायल हुए हैं। बस जैसे ही जिरापुरा फाटे के पास पहुंची। वैसे ही अनियंत्रित होकर सड़क किनार खाई में पलटी खाकर गिर गई। जिसमें तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई है।


जेसीबी से निकाली जा रही खाई में गिरी बस


खाई में गिरी बस को जेसीबी की मदद से नीचे फंसे लोगों को बाहर निकाला गया है। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से सेगांव अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Khargone / MP News: तेज रफ्तार बस खाई में गिरी, मौके पर 4 की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.