दो नई रेल लाइनों को स्वीकृति देने की मांग
सांसद गजेन्द्र पटेल ने कहा कि उनके क्षेत्र की जनता की प्रमुख मांग अलीराजपुर-बड़वानी व खरगोन-खंडवा नई ब्रॉडगेज रेल लाइन की है। इस रेल परियोजना का अंतिम सर्वेक्षण रेल मंत्रालय की साल 2024-25 की सूची में शामिल है। इन दोनों रेल परियोजनाओं को जल्द स्वीकृति दी जाए। सांसद गजेन्द्र पटेल ने आगे कहा कि यह रेल परियोजना आदिवासी बहुल क्षेत्रों और पिछड़े इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ने में मदद करेगी और इससे सामाजिक और आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। यह भी पढ़ें