खरगोन

बड़ी खबर: नहर में गिरी कार को निकाला गया बाहर, सराफा व्यापारी की मौत

mp news: इंदिरा सागर परियोजना की नहर में गिरी कार, सराफा व्यापारी की मौत

खरगोनDec 05, 2024 / 09:57 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी. दूर सनावद और भीकनगांव के बीच नलवा गांव के पास इंदिरा सागर परियोजना की मुख्य नहर में गुरुवार शाम करीब 5 बजे एक कार नहर में जा गिरी। इसमें झिरन्या का सराफा व्यापारी संजय सोनी सवार था। हादसे में उसकी मौत हो गई। खबर लगते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और कार को नहर से बाहर निकालने की मशक्कत करीब तीन घंटे चली। देर रात करीब 8.30 बजे कार को बाहर निकाला गया। कार पूरी तरह बंद थी। इसमें व्यापारी का शव मिला है।

कार के अंदर मिला व्यापारी का शव

जानकारी के अनुसार संजय की दुकान झिरन्या के मुख्य बाजार में है। गुरुवार को वो कार नंबर MP 10 CA 1696 से सनावद से लौट रहे थे और तभी रास्ते में उनकी कार सीधे इंदिरा सागर नहर परियोजना की मुख्य नहर में गिर गई और पानी में समा गई। हादसे की खबर मौके पर एसपी धर्मराज मीणा, बड़वाह एसडीएम प्रतासिंह अगास्या, एसडीओपी अर्चना अर्चना रावत, सनावद तहसीलदार मुकेश मचार, सनावद टीआई इंद्रेश त्रिपाठी दल-बल सहित मौके पर पहुंचे। नहर में पानी का बहाव तेज होने से रेस्क्यू में खासी परेशानियां हुई। मशक्कत बाद कार को रस्सियों के सहारे बाहर निकाला गया। अफसरों के मुताबिक कार पूरी तरह बंद थी। अंदर से सराफा व्यापारी को निकाला और सनावद के सिविल अस्पताल अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

एमपी में 4 दिन बाद इस विधायक की जा सकती है विधायकी, गर्माई सियासत


khargone

करीब 3 घंटे बाद मिली कार और शव

शाम करीब 5 बजे ये हादसा हुआ था। जिसके बाद लगातार गोताखोर की टीम नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी लेकिन पानी का बहाव तेज होने और अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कत आ रही थी। करीब 3 घंटे बाद गोताखोरों की टीम ने आखिकार रात 8.30 बजे कार को स्थानीय लोगों की मदद से नहर से बाहर निकाला । कार पूरी तरह से लॉक थी सराफा व्यापारी संजय सोनी का शव कार के अंदर बंद था। हादसे की खबर लगते ही झिरन्या से उनका परिवार व अन्य लोग सनावद पहुंचे जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।

Hindi News / Khargone / बड़ी खबर: नहर में गिरी कार को निकाला गया बाहर, सराफा व्यापारी की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.