scriptतेज गर्मी में भी कम नहीं दिखा लोगों में उत्साह, अलग अंदाज में भी वोटर आए नज़र | Patrika News
खरगोन

तेज गर्मी में भी कम नहीं दिखा लोगों में उत्साह, अलग अंदाज में भी वोटर आए नज़र

तेज गर्मी में भी कम नहीं दिखा लोगों में उत्साह, अलग अंदाज में भी वोटर आए नज़र

खरगोनMay 19, 2019 / 01:14 pm

Faiz

election 2019
1/6

1- खरगोन जिले के बोरावा मतदान केंद्र पर खंडवा लोकसभा सीट से प्रत्याशी अरुण यादव कृषि मंत्री सचिन यादव अपने गृहग्राम मतदान करने पहुंचे। वोटिंग से पहले उन्होंने अपनी मां का आशीर्वाद लिया, साथ ही उनके हाथों से दही प्रसादी से मुंह मीठा किया।

2/6

2- बड़वानी में एक महिला में अजब हौसला देखने को मिला। यहां दोनों हाथों से विकलांग महिला ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उनका कहना था कि, देश को मजबूत हाथों में देना है तो, अपने हाथों की फिक्र करना बेमानी है।

election 2019
3/6

3- बड़वानी स्थित आदर्श बूथों पर ठंडे जल के साथ कोल्ड्रिंक का भी इंतेजाम किया गया है। फ़ोटो गर्ल्स कॉलेज पोलिंग बूथ से लिया गया है।

election 2019
4/6

4- बड़वानी जिले की ग्राम कासेल की रहने वाली कुमारी सोनी मकाश्रेय की आज लगन है और इंदौर से बारात आई हुई है, ऐसे में दुल्हन बनी कुमारी सोनी ने सुबह सबसे पहले मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

election 2019
5/6

5- बड़वानी के ग्राम ही पंचायत दोंदवाड़ा के दो दूल्हा बने भाई राकेश छोटू बोरसे एवं प्रहलाद छोटू बोरसे ने भी अपनी बारात जाने के पहले मतदान केंद्र क्रमांक 127 दोंदवाड़ा पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

election 2019
6/6

6-साधना पगारे ने सुबह सबसे पहले खरगोन स्थित अपने गृह नगर जाकर मतदान किया।

Hindi News / Photo Gallery / Khargone / तेज गर्मी में भी कम नहीं दिखा लोगों में उत्साह, अलग अंदाज में भी वोटर आए नज़र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.