
खरगोन. चंद रुपए महीने कमाने वाला पटवारी करोड़ों का आसामी निकला, लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इसका खुलासा किया है, टीम को प्रारंभिक जांच में ही पटवारी के पास कई आलीशन घर, फ्लैट, दुकानें, सोने-चांदी के आभूषण और लाखों रुपए नकदी मिले हैं, उम्मीद की जा रही है कि जांच में और भी कई नामी और बेनामी संपत्ति निकल सकती है।
जानकारी के अनुसार आय से अधिक संपत्ति को लेकर पटवारी जितेंद्र सोलंकी के गौरीधाम स्थित मकान सहित चार ठिकानों पर इंदौर लोकायुक्त की ने दबिश दी। प्रारंभिक जांच में पटवारी के घर से 3 से 4 लाख रुपए नकदी, सोने चांदी के आभूषण, चंदन नगर इंदौर में 6 दुकान, इंदौर में एक फ्लैट, खरगोन के राधा वल्लभ मार्केट में एक दुकान, ईश्वरी नगर में तीन मंजिला मकान, एक चार पहिया वाहन, मूलठान और मोघन में कृषि भूमि के साथ गोगांवा में दुकान इतनी जानकारी सामने आई है, टीम लगातार जांच कर रही है, जिससे और भी संपत्ति होने का खुलासा हो सकता है, इंदौर लोकायुक्त डीएसपी संतोष भदौरिया और प्रवीण बघेल के नेतृत्व में 22 सदस्यीय टीम द्वारा एक साथ चार स्थानों पर जांच कर रही है।
आपको बतादें कि जिस पटवारी जितेंद्र सोलंकी के कई ठिकानों पर लोकायुक्त टीम की कार्रवाई चल रही है, वह पटवारी गोगांवा तहसील के हल्का नंबर 36 में पदस्थ है। बताया जाता है कि पटवारी का वेतन हजारों में होता है, लेकिन जिस प्रकार से पटवारी की संपत्ति का खुलासा हो रहा है, उससे साफ पता चल रहा है कि पटवारी ने कालीकमाई से ही सबकुछ हासिल किया है।
Updated on:
27 Apr 2023 11:09 am
Published on:
27 Apr 2023 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
