16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटवारी की काली कमाई का खुलासा- करोड़ों का आसामी निकला हल्का नंबर 36 का पटवारी

जिस पटवारी जितेंद्र सोलंकी के कई ठिकानों पर लोकायुक्त टीम की कार्रवाई चल रही है, वह पटवारी गोगांवा तहसील के हल्का नंबर 36 में पदस्थ है। बताया जाता है कि पटवारी का वेतन हजारों में होता है, लेकिन जिस प्रकार से पटवारी की संपत्ति का खुलासा हो रहा है, उससे साफ पता चल रहा है कि पटवारी ने कालीकमाई से ही सबकुछ हासिल किया है।

2 min read
Google source verification
patvaari.jpg

खरगोन. चंद रुपए महीने कमाने वाला पटवारी करोड़ों का आसामी निकला, लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इसका खुलासा किया है, टीम को प्रारंभिक जांच में ही पटवारी के पास कई आलीशन घर, फ्लैट, दुकानें, सोने-चांदी के आभूषण और लाखों रुपए नकदी मिले हैं, उम्मीद की जा रही है कि जांच में और भी कई नामी और बेनामी संपत्ति निकल सकती है।

जानकारी के अनुसार आय से अधिक संपत्ति को लेकर पटवारी जितेंद्र सोलंकी के गौरीधाम स्थित मकान सहित चार ठिकानों पर इंदौर लोकायुक्त की ने दबिश दी। प्रारंभिक जांच में पटवारी के घर से 3 से 4 लाख रुपए नकदी, सोने चांदी के आभूषण, चंदन नगर इंदौर में 6 दुकान, इंदौर में एक फ्लैट, खरगोन के राधा वल्लभ मार्केट में एक दुकान, ईश्वरी नगर में तीन मंजिला मकान, एक चार पहिया वाहन, मूलठान और मोघन में कृषि भूमि के साथ गोगांवा में दुकान इतनी जानकारी सामने आई है, टीम लगातार जांच कर रही है, जिससे और भी संपत्ति होने का खुलासा हो सकता है, इंदौर लोकायुक्त डीएसपी संतोष भदौरिया और प्रवीण बघेल के नेतृत्व में 22 सदस्यीय टीम द्वारा एक साथ चार स्थानों पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कही ऐसी बात, फूट-फूटकर पांडाल में रोने लगे श्रद्धालु

आपको बतादें कि जिस पटवारी जितेंद्र सोलंकी के कई ठिकानों पर लोकायुक्त टीम की कार्रवाई चल रही है, वह पटवारी गोगांवा तहसील के हल्का नंबर 36 में पदस्थ है। बताया जाता है कि पटवारी का वेतन हजारों में होता है, लेकिन जिस प्रकार से पटवारी की संपत्ति का खुलासा हो रहा है, उससे साफ पता चल रहा है कि पटवारी ने कालीकमाई से ही सबकुछ हासिल किया है।