खरगोन

Kasrawad Assembly Election Result Update: कसरावद विधान सभा सीट पर कांग्रेस के सचिन यादव जीते, बीजेपी हारी

Kasrawad Assembly Election Result Update: मप्र में विधान सभा चुनाव का परिणाम बीजेपी के पक्ष में रहा। बीजेपी ने यहां रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत का सेहरा पहना। प्रदेश के खरगोन जिले की कसरावद विधान सभा सीट पर बीजेपी के आत्माराम पटेल को हार का सामना करना पड़ा। वहीं कांगे्रस प्रत्याशी सचिन यादव ने 5 हजार से ज्यादा वोट से जीत अपने नाम दर्ज की।

खरगोनDec 04, 2023 / 02:36 pm

Sanjana Kumar

Kasrawad Assembly Election Result Update: मप्र में विधान सभा चुनाव का परिणाम बीजेपी के पक्ष में रहा। बीजेपी ने यहां रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत का सेहरा पहना। प्रदेश के खरगोन जिले की कसरावद विधान सभा सीट पर बीजेपी के आत्माराम पटेल को हार का सामना करना पड़ा। वहीं कांगे्रस प्रत्याशी सचिन यादव ने 5 हजार से ज्यादा वोट से जीत अपने नाम दर्ज की। प्रदेश की कसरावद विधान सभा सीट पर 84.18 फीसदी मतदान हुआ। काफी अहम और हमेशा चर्चा में बनी रहने वाली कसरावद सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है। यहां वर्तमान में भी कांग्रेस से सचिन यादव विधायक हैं। दो बार से विधायक सचिन यादव के पिता सुभाष यादव भी इस सीट पर कई बार विधायक रहे हैं। हालांकि, साल 2008 में बीजेपी प्रत्याशी आत्माराम पटेल ने सुभाषचंद्र यादव को हरा दिया था। कसरावद विधानसभा सीट पर बीजेपी ने पूर्व विधायक आत्मराम पटेल को एक बार फिर मैदान में उतारा, जबकि कांग्रेस ने वर्तमान विधायक सचिन यादव पर ही भरोसा जताया।

जातिगत समीकरण कसरावद विधानसभा सीट के जातिगत समीकरण बताते हैं कि यहां यादव समाज निर्णायक स्थिति में होता है। इसके अलावा पाटीदार, राजपूत और पटेल समुदाय की भी अच्छी-खासी संख्या है।

वोटर्स
साल 2018 के आंकड़ों के मुताबिक

– कुल वोटर्स– 2,07,825

– पुरुष वोटर्स– 1,07,010

– महिला वोटर्स-1,00,811

इतिहास की नजर से कसरावद विधान सभा सीट

मालवा क्षेत्र के खरगोन जिले की कसरावद विधानसभा सीट अनारक्षित है। पिछले साल यानी वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कसरावद विधानसभा सीट पर कुल 210255 मतदाता थे और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार सचिन सुभाषचंद्र यादव को 86070 वोट देकर जीत का सेहरा पहनाकर उन्हें अपना विधायक बना दिया था। जबकि बीजेपी उम्मीदवार आत्माराम पटेल को 80531 मतदाताओं का ही साथ मिला। वे 5539 वोटों से चुनाव हार गए थे। जबकि इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में कसरावद विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सचिन सुभाषचंद्र यादव ने जीत हासिल की थी और उन्हें 79685 मतदाताओं का समर्थन मिला था। विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार आत्माराम पटेल को 67880 वोट मिल पाए थे और वे 11805 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रहे थे।

ये भी पढ़ें : MP Election 2023 : बीजेपी और कांग्रेस ने यहां पुराने चेहरों पर खेला दांव दिलचस्प मुकाबले में किसकी होगी जीत?
ये भी पढ़ें : mp election 2023 : यहां फलता रहा है वंशवाद, साधौ परिवार की विरासत बनी रही है ये सीट

Hindi News / Khargone / Kasrawad Assembly Election Result Update: कसरावद विधान सभा सीट पर कांग्रेस के सचिन यादव जीते, बीजेपी हारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.