खरगोन

अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ाया, इतना असला था कि 5 थानों की पुलिस को करनी पड़ी कार्रवाई, VIDEO

-अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ाया-इतने हथियार थे कि 5 थानों की पुलिस को करनी पड़ी कार्रवाई-58 पिस्टल,12 देशी कट्टे और हथियार बनाने के ओजार जब्त -हथियारों के साथ पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार-करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही हथियारों की कीमत

खरगोनSep 14, 2022 / 10:09 pm

Faiz

अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ाया, इतना असला था कि 5 थानों की पुलिस को करनी पड़ी कार्रवाई, VIDEO

खरगोन. मध्य प्रदेश की खरगोन पुलिस ने अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध हथियारों को बनाने और उसकी तस्करी में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान 58 पिस्टल और 12 देशी कट्टे समेत 70 अवैध हथियारों के साथ साथ बारी मात्रा में कच्चा माल और हथियार बनाने के ओजार जब्त किये गए हैं।

कुल मिलाकर पुलिस मे अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में थाना गोगावां के ग्राम सिगनूर में एसडीओपी भीकनगांव समेत 5 थानों का पुलिस बल तैनात था।थाना भगवानपुरा के ग्राम धुलकोट में एसडीओपी बड़वाह समेत 3 थानों के अलावा डीआरपी लाइन के पुलिस बल द्वारा दबिश गई। पहली बार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने डॉग स्काउट और मेटल डिटेक्टर का का इस्तेमाल लिया है।

 

यह भी पढ़ें- 99 साल की लीज पर है भारत ! फिर हो जाएंगे गुलाम ?

 

एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में किया खुलासा

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8dojbb

पुलिस कंट्रोल रुम में एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए कहा कि, अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाया गया विशेष अभियान प्रभावी साबित हुआ। कार्य योजना के तहत थाना गोगांवा के ग्राम सिगनूर और थाना भगवानपुरा के ग्राम धुलकोट क्षेत्र के पूर्व के अवैध हथियारों के प्रकरणों में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के संबंध में जानकारी इकट्ठी की गई है, जिसमें जिला साइबर सेल टीम द्वारा भी कार्य योजना के तहत पुख्ता जानकारियां इकट्टी की गई हैं।


एसपी के आदेश पर 5 थानों की पुलिस ने की कार्रवाई

आपको बता दें कि, इस मामले में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, सिगनूर और धुलकोट के कुछ पुराने अपराधियों के द्वारा पिछले कई दिनों से भारी संख्या में अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं, जिनकी डिलीवरी ग्राम सिगनूर और ग्राम धुलकोट के बाहर सुबह 8 से 10 बजे के बीच बाहरी जिलों से आने वाली पार्टियों को की जानी है। सूचना मिलते ही पुलिस ने फील्ड ऑपरेशन करते हुए एसपी सिंह, एएसपी मनीष खत्री के निर्देशन में सूचना पर से प्रभावी कार्रवाई के लिए एसडीओपी बड़वाह विनोद दीक्षित और एसडीओपी भीकनगांव संजू चौहान के नेतृत्व में रेड कराए जाने का निर्णय लिया, जिसमें एसडीओपी बड़वाह को थाना भगवानपुरा के ग्राम धुलकोट व एसडीओपी भीकनगांव को थाना गोगावां के ग्राम सिगनूर में रेड ऑपरेशन करने के लिए निर्देशित किया गया। ग्राम धुलकोट में एसडीओपी बड़वाह को थाना भगवानपुरा, थाना बिस्टान, थाना मेनगांव, डीआरपी लाइन व सायबर सेल की टीम द्वारा रेड करने के लिए लगाया गया। इसी प्रकार एसडीओपी भीकनगांव को थाना भीकनगांव, थाना गोगांवा, थाना चैनपुर, महिला थाना व अजाक थाना का बल लगाया गया।

 

यह भी पढ़ें- कल बंद रहेंगे सभी सरकारी और निजी स्कूल, छुट्टी की घोषणा का आदेश जारी


पिस्टल की बाजार मूल्य 1 लाख रुपये करीब, 20 से 25 हजार में बेचते थे तस्कर

जब्त की गई पिस्टलों के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी यादव ने बताया कि, अवैद रूप से बनाई गईं ये पिस्टले 9 एमएम पिस्टल की कॉपी हैं। इनकी बनाट और फिनिशिंग काफी अच्छी है। इनका बाजार मूल्य करीब 1 लाख रुपए है। तस्कर इन अवैध हथियारों को बाजार में 20 से 25 हजार रुपए के बीच बेचते थे।

Hindi News / Khargone / अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ाया, इतना असला था कि 5 थानों की पुलिस को करनी पड़ी कार्रवाई, VIDEO

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.