10,000 किलोग्राम महुआ जब्त उक्त कार्रवाई में 800 क्विंटल गुड़, 130 लीटर हाथभट्टी शराब एवं 10,000 किलोग्राम महुआ जब्त किया गया। कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरएस राय, पवन टिकेकर, अजय पाल सिंह भदौरिया, मोहनलाल भायल, महेश कुमार मालवीय, ओमप्रकाश मालवीय, देवराज नगीना, सचिन भास्करे, पुलिस उपनिरीक्षक श्याम सिंह बादले तथा डीआरपी लाइन का बल मौजूद था।