एक लाठी लेकर दंपती के पास बैठा, दूसरे ने सामान लूटा
बार्चें परिवार ने बताया चोरी की घटना को दो लोगों ने अंजाम दिया। मारपीट के बाद एक युवक लाठी अड़ाकर उनके पास सौफे पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरा घर में सामान टटोलता रहा। यह पूरा घटनाक्रम करीब २५ से ३० मिनट चलता रहा। ऊपर छत पर सोए बेटों को इस घटना की भनक तक नहीं लगी जब तक बदमाश वहां रहे।
बार्चें परिवार ने बताया चोरी की घटना को दो लोगों ने अंजाम दिया। मारपीट के बाद एक युवक लाठी अड़ाकर उनके पास सौफे पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरा घर में सामान टटोलता रहा। यह पूरा घटनाक्रम करीब २५ से ३० मिनट चलता रहा। ऊपर छत पर सोए बेटों को इस घटना की भनक तक नहीं लगी जब तक बदमाश वहां रहे।
आराम से सामान लूटा, जाते समय ताला लगाया
कुलदीप ने बताया यह घटनाक्रम करीब 20 मिनट चल। बदमाशों ने नटवर व उमा से लॉकर व अलमारियों की चॉबी भी मांगी। खुद ही तलाशी करने लगे। अलमारी में रखे सोने के आभूषण भी बदमाश ले गए। वीडियो, फोटोग्रॉफी के तीन कैमरे व एक कम्प्यूटर सहित ४० हजार रुपए नकदी भी ले गए। जाते समय बदमाशों ने मुख्य गेट पर बाहर से ताला भी लगा दिया।
कुलदीप ने बताया यह घटनाक्रम करीब 20 मिनट चल। बदमाशों ने नटवर व उमा से लॉकर व अलमारियों की चॉबी भी मांगी। खुद ही तलाशी करने लगे। अलमारी में रखे सोने के आभूषण भी बदमाश ले गए। वीडियो, फोटोग्रॉफी के तीन कैमरे व एक कम्प्यूटर सहित ४० हजार रुपए नकदी भी ले गए। जाते समय बदमाशों ने मुख्य गेट पर बाहर से ताला भी लगा दिया।
यह सामान लूटा
परिवार के अनुसार बदमाश अलमारी में रखे मंगलसूत्र, सोने का हार, दो सोने की अंगूठी, चेन, पायजेब, लटकन व कान की अन्य आभूषण भी लूट ले गए। इसके अलावा वीडियोग्रॉफी, फोटोग्राफी के तीन कैमरे भी बदमाश ले गए हैं।
परिवार के अनुसार बदमाश अलमारी में रखे मंगलसूत्र, सोने का हार, दो सोने की अंगूठी, चेन, पायजेब, लटकन व कान की अन्य आभूषण भी लूट ले गए। इसके अलावा वीडियोग्रॉफी, फोटोग्राफी के तीन कैमरे भी बदमाश ले गए हैं।
रोशनदान से लगाई बेटों को आवाज
कुलदीप ने बताया घटना के बाद से मम्मी-पापा बुरी तरह सहम गए थे। चूंकि बदमाशों ने मारपीट की तो वे कुछ समझ नहीं पा रहे थे। रोशनदान से करीब २५ मिनट बाद उन्होंने निलेश और कुलदीप को आवाज लगाई। दोनों बेटों ने नीचे आकर उनके चेहरे से कपड़े हटाए।
जैतापुर पुलिस को की शिकायत
कुलदीप ने बताया लूट का मामला जैतापुर सहायता केंद्र पर दर्ज कराया है। कुलदीप ने यह भी आरोप लगाए है कि पुलिस ने लूट की पूरी सामग्री रिपोर्ट में दर्ज नहीं की है। जबकि आभूषण, कैमरे व कम्प्यूटर सहित करीब ४ लाख का सामान बदमाश दबंगई दिखाते हुए लूटा।
कुलदीप ने बताया घटना के बाद से मम्मी-पापा बुरी तरह सहम गए थे। चूंकि बदमाशों ने मारपीट की तो वे कुछ समझ नहीं पा रहे थे। रोशनदान से करीब २५ मिनट बाद उन्होंने निलेश और कुलदीप को आवाज लगाई। दोनों बेटों ने नीचे आकर उनके चेहरे से कपड़े हटाए।
जैतापुर पुलिस को की शिकायत
कुलदीप ने बताया लूट का मामला जैतापुर सहायता केंद्र पर दर्ज कराया है। कुलदीप ने यह भी आरोप लगाए है कि पुलिस ने लूट की पूरी सामग्री रिपोर्ट में दर्ज नहीं की है। जबकि आभूषण, कैमरे व कम्प्यूटर सहित करीब ४ लाख का सामान बदमाश दबंगई दिखाते हुए लूटा।
प्रकरण दर्ज किया है
परिवार वालों की सूचना पर प्रकरण दर्ज हुआ है। मारपीट की बात भी कही है। परिवार सदस्यों ने जो सामान लिखवाया था, उसके अनुसार मामला दर्जकर विवेचना में लिया है। जल्दी बदमाशों को पकड़ेंगे।
-सुनील महाले, टीआई मेनगांव
परिवार वालों की सूचना पर प्रकरण दर्ज हुआ है। मारपीट की बात भी कही है। परिवार सदस्यों ने जो सामान लिखवाया था, उसके अनुसार मामला दर्जकर विवेचना में लिया है। जल्दी बदमाशों को पकड़ेंगे।
-सुनील महाले, टीआई मेनगांव