हम बात कर रहे हैं, 10 अप्रैल को खरगोन में हुए दंगे के दौरान अपना घर-गृहस्थी गंवाने वाली संजय नगर की विधवा मंजुला दीपक केवट की घर गृहस्थी पूरी तरह से नष्ट हो गई थी। ऐसे समय में इस केवट परिवार पर जीने की चुनौती आन खड़ी हुई थी। ऐसी स्थिति में मंजुला का दर्द बयां करते हुए एक वीडियो सामने आया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो गया। वीडियो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक भी जा पहुंचा।
यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी का अलर्ट : यहां पड़ रही है देश में सबसे ज्यादा गर्मी, इतने दिन और दिखेंगे धूप के तीखे तेवर
शासन ने समझा मंजुला का दर्द
मुख्यमंत्री ने वीडियो देखकर तुरंत कलेक्टर को इनके आशियाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर अनुग्रहा पी. ने नगर पालिका द्वारा बनाए एएचपी फ़्लैट में केवट परिवार को शिफ्ट कर दिया। नगर पालिका ने पूरी गृहस्थी बसाई और परिवार सहित ग्रह प्रवेश कराया। आज मंजुला अपने दो लड़को के साथ फिर से जीवन डगर की ओर पहले की चल पड़ी है। वास्तव में शासन ने मंजुला के हालातों को समझते हुए नाउम्मीदी के समय में परिवार को बड़ा सहारा दिया है।
मध्य प्रदेश में ऑटो- शो 2022 की धूम, वीडियो में देखें आकर्षक कारें