बताया जा रहा है कि, सड़क पर पिकअप वाहन काफी तेज रफ्तार में दौड़ रही थी, इसी दौरान अचानक चालक ने स्टेयरिंग से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते ये हादसा हुआ है। बताया ये भी जा रहा है कि, नाबालिग बच्चों को मजदूरी करने के लिए पिकअप वाहन से खरगोन लाया जा रहा था, तभी ये हादसा हो गया। घटना बरुड़ थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। हालांकि, घटना के बाद से ही वाहन चालक मौके से फरार हो गया है।
यह भी पढ़ें- ‘शूपर्णखा’ वाले बयान पर बवाल : महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कैलाश विजयवर्गीय को भेजा मानहानि नोटिस, बोली- 3 दिन में मांफी मांगे वरना…
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर, स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस और 108 एम्बुलेंस को दी गई। जानकारी लगते ही दोनों ही मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।