मंदिर के पंडित जी बताते है कि बडवाह के ओखला गांव में प्राचीन हनुमान मंदिर में ओखलेश्वर धाम में नए वर्ष को लेकर पूजा-अर्चना और भंडारे का नए साल के पहले दिन आयोजन था। बड़ी संख्या में यहां पर भक्त हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे थे। ये वीडियो 1 जनवरी का ही बताया जा रहा है।
दर्शन करने आए किसी श्रदालु के मोबाइल में हनुमान जी की मूर्ति का पलक झपकने की घटना कैद हो गई। पंडित जी बताते है कि इससे पहले 18 सितम्बर 2022 को रोहणी नक्षत्र में चोला श्रंगार के दौरान हनुमानजी की मूर्ति के पलक झपकने का वीडियो कैमरे में कैद होकर सोशल मीडिया पर खूब हुआ था। भक्त और पुजारी इसे हनुमानजी का चमत्कार मान रहे हैं।
ये भी पढ़ें: साल 2025 में बंद हो जाएंगे 3 तरह के बैंक अकाउंट