बड़वाह ब्लाक के अंतर्गत आने वाले गांव बालिया, अंबा में उपरी पहाड़ी पर देर रात से लगातार जारी बारिश के चलते भूलगांव से गुजरने वाली चीतल नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इसे लेकर प्रशासन ने आसपास के सभी गांवो को अलर्ट तो कर दिया है। शुक्रवार की सुबह अचानक चीतल नदी का जल स्तर बढ़ा, जिसमें एक स्कूली छात्रा पुलिया से गुजरते समय फंस गई।
हैरान करने वाला वीडियो आया सामने
बाढ़ में फंसने वाली छात्रा का नाम महक पिता जर्रार खान बताया जा रहा है। वो शासकीय स्कूल बेड़िया में पड़ती है। सुबह बेड़िया कोचिंग के लिए गई थी। वापस लौटते समय जब वो चीतल नदी पर बने पुल से गुजर रही थी, तभी अचानक नदी का जलस्तर बढ़ा और देखते ही देखते पुलिया पार करती हुई छात्रा उसकी चपेट में आ गई। नदी के तेज बहाव में छात्रा बुरी तरह से फंस गई थी। जैसे तैसे वो खुद को संभालने का प्रयास कर रही थी। लेकिन, नदीं का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा था, जिससे पुलिया पर पानी का बहाव तेज होता जा रहा था। यह भी पढ़ें- एमपी में बड़ी घटना, जहरीली गैस के रिसाव से 4 लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख