चाय बेचा करते थे रायसिंह राठौर
बता दें कि, रायसिंह राठौर जनसंघ के दिनों से ही पार्टी और उसकी विचारधारा के साथ जुड़े हुए थे। वह खरगोन के एमजी रोड पर चाय बेचा करते थे। यहीँ से उनका नाम चायवाले बाबूजी पढ़ गया था। वह एक बार ही विधायक चुने गए है। उन्हें साल 1990 में खरगोन सीट से विधायक चुना गया था। इससे पहले वह जिलाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, जिला महामंत्री जैसे अहम पदों पर अपना योगदान दे चुके है। यह भी पढ़ें
पुलिस हिरासत में दलित युवक की मौत को लेकर हंगामा