scriptतस्वीरों मेंं देखें- आग का गोला बना डीजल टैंकर, कंकाल बनी लड़की | Patrika News
खरगोन

तस्वीरों मेंं देखें- आग का गोला बना डीजल टैंकर, कंकाल बनी लड़की

मध्यप्रदेश में बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है, एक डीजल से भरा टैंकर पलटा तो डीजल लूटने के लिए लोगों ने दौड़ लगा दी, फ्री का डीजल देख हर किसी के मन में लालच आ गया, वे डीजल लूटने के लिए पहुंचे, उसी दौरान अचानक भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई, वहीं 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलसे गए हैं।

खरगोनOct 26, 2022 / 12:32 pm

Subodh Tripathi

photo_2022-10-26_08-41-50_1.jpg
1/4

कुछ ही देर में आग ने धारण किया विकराल रूप।

photo_2022-10-26_11-55-58.jpg
2/4

आग का गोला बन गया टैंकर, भीषण रूप देखकर मची चीख पुकार।

photo_2022-10-26_08-41-54.jpg
3/4

अस्पताल में भर्ती झुलसे हुए ग्रामीण।

photo_2022-10-26_12-16-04.jpg
4/4

20 साल की युवती जल गई जिंदा, इस तरह मिला लडक़ी का कंकाल।

Hindi News / Photo Gallery / Khargone / तस्वीरों मेंं देखें- आग का गोला बना डीजल टैंकर, कंकाल बनी लड़की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.