खरगोन

भाजपा पार्षद से बहस करते हुए अस्पताल पहुंच गए सीएमओ साहब, जानें पूरा मामला

Heart Attack: खरगोन की सनावद नगर पालिका में भाजपा पार्षद और सीएमओ के बीच बहस ने ऐसा मोड़ ले लिया जिसने, सीएमओ को असपताल में भर्ती करवा दिया।

खरगोनJan 01, 2025 / 08:20 pm

Akash Dewani

Heart Attack: मध्य प्रदेश के खरगोन में नगर पालिका के कार्यालय में एक ऐसी घटना घटी, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया। यहां एक मामूली विवाद से शुरू हुआ यह झगड़ा, नगरपालिका सीएमओ के स्वास्थ्य पर भारी पड़ा। सीएमओ को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत अभी नाजुक बताई जा रही है। दरअसल, भाजपा पार्षद ने नगरपालिका के कामकाज पर सवाल उठाए थे जिसके बाद सीएमओ राजेंद्र मिश्रा को अचानक हार्ट अटैक आ गया। घटना के बाद नगर पालिका के कर्मचारियों ने भाजपा पार्षद का जमकर विरोध किया।

नल कनेक्शन को लेकर हुआ विवाद

खरगोन के सनावद नगर पालिका कार्यालय में वार्ड क्रमांक 2 के भाजपा पार्षद राजेश अंजाने और नगरपालिका सीएमओ राजेंद्र मिश्रा के बीच नल कनेक्शन को लेकर विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि सीएमओ को हार्ट अटैक आ गया। यह विवाद तब शुरू हुआ जब पार्षद अंजाने ने सीएमओ से अवैध नल कनेक्शन हटाने की कार्रवाई को लेकर बात की। पार्षद का आरोप था कि सीएमओ ने उनके वार्ड को टारगेट करते हुए नल कनेक्शन हटाना शुरू किया था। इस पर पार्षद ने गुस्से में आकर सीएमओ से कहा कि यदि कोई उनके वार्ड में आकर कनेक्शन काटने की कोशिश करेगा, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें
MP News: महिलाओं ने जंगल में बिछाए थे बम, जानें क्या है पूरा मामला

सीएमओ को आया हार्ट अटैक

सीएमओ ने पार्षद को शांत करने की कोशिश की और कहा कि उनका व्यवहार उपयुक्त नहीं है। लेकिन बहस इतनी बढ़ गई कि पार्षद ने सीएमओ से कहा कि अगर नगरपालिका के काम सही नहीं हो रहे हैं तो वे पद छोड़ने को तैयार हैं। इस दौरान सीएमओ के स्वास्थ्य पर असर पड़ा और वे अचानक सीने में दर्द महसूस करने लगे और जमीन पर गिर गए। कर्मचारियों ने उन्हें जमीन से उठाया और ऑटो से निजी अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज अभी जारी है।

Hindi News / Khargone / भाजपा पार्षद से बहस करते हुए अस्पताल पहुंच गए सीएमओ साहब, जानें पूरा मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.