उसके बाद दोनों यह फैसला किया हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेंगे। उसके बाद देश छोड़कर सात समंदर पार भारत पहुंच गए। भारत आने के बाद रोनाल्ड मेडियो और एलेक्जेंडर मध्यप्रदेश के खरगोन पहुंची। उसके बाद इस कपल ने शादी की तैयारी शुरू की। खरगोन जिला मुख्यालय से करीब छह किलोमीटर दूर ग्राम गोपालपुरा स्थित इस्कॉन मंदिर में शादी कार्यक्रम का आयोजन किया है।
सात फेरे लिए
हिंदू रीति-रिवाज से शादी होने पर कई रस्म निभाई जाती है। रोनाल्ड और एलेक्जेंडर ने भी शादी के दौरान हर पारंपरिक रस्मों का पालन किया। मंत्रोच्चार के बीच दोनों की शादी हुई। इस दौरान अग्नि को साक्षी मानकर दोनों सात फेरे लिए। रोनाल्ड और एलेक्जेंडर हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर काफी खुश नजर आए। शादी की चर्चा पूरे जिले में है।
जिले में पहली बार कोई विदेशी कपल हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर रहा था। इसलिए इसकी चर्चा भी जोरों पर थी। शादी देखने के लिए आसपास के इलाकों से सैकड़ों लोग इस्कॉन मंदिर में पहुंचे थे जो इस शादी समारोह के गवाह बने। बताया जा रहा है कि इस विवाह समारोह में कई विदेशी मेहमानों ने भी शिरकत की। विदेशियों ने देसी परिधान पहनकर सारी रस्में निभाईं।