प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकाह होकर जान गवाने वाला युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ अमलपुरा के पास स्थित हांडी कुंडी पिकनिक स्पॉट पर न्यू ईयर की पार्टी मनाने के लिए घर से निकला था। यहां कुछ देर उन्होंने मस्ती की। इसके बाद वो अपने दोसतों के साथ पानी में नहाने के लिए उतर गया। युवक के दोस्तों की मानें तो नहाने के दौरान गहराई में जाने के कारण वो नदी में डूब गया। दोस्तों के द्वारा ही इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
यह भी पढ़ें- नए साल पर दर्दनाक हादसा : दो बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत, 1 युवक की स्पॉट पर मौत, 4 गंभीर
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद जावर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजन को भी घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन का भी रो – रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- नए साल में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, 1 की मौत 3 गंभीर
इस गौशाला में मृत गायों के शव खा रही हैं जिंदा गाय, भूख की इंतेहा कया होगी, वीडियो वायरल