ये सनसनीखेज मामला जिले के खालवा तहसील स्थित मलगांव में सामने आया है। यहां भेड़िए द्वारा परिवार पर हमला करने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है। हालांकि, इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वन विभाग की टीम ने भेड़िए का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित पकड़ा हुआ है। वीडियो में टीम के सदस्य का कहना है कि वो भेड़िए को जंगल में छोड़ देंगे।
वन विभाग ने किया भेड़िए का रेस्क्यू
ग्रामीणों का कहना है कि रात में अचानक भेड़िए ने परिवार को लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में भेड़िए ने किसी के हाथ तो किसी के सिर पर गंभीर घाव किया है। सुबह होते ही लोगों ने वन विभाग को मामले की जानकारी दी। सुचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों के इलाज के लिए खंडवा अस्पताल पहुंचाया। घायलों में एक महिला समेत 5 लोग शामिल है। यह भी पढ़ें- यात्रियों से भरी बस में बदमाशों ने की लूट, मासूम बच्ची के हाथ से 50 रूपए भी छीनकर ले गए, Video