खंडवा

VIDEO: मोदी कर रहे थे योग तब ये कलेक्टर चला रही थी मोबाइल

योग भी नहीं किया, आधे कार्यक्रम को छोड़कर चली गईं कलेक्टर, दबी जुबान में कई लोगों ने की निंदा, कैमरे के सामने डीईओ ने कहा- नो कमेंट्स

खंडवाJun 21, 2016 / 03:09 pm

Editorial Khandwa

khandwa


खंडवा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मंगलवार को खंडवा के उत्कृष्ट स्कूल के खेल मैदान पर योग का जिलास्तरीय आयोजन हुआ। यहां कलेक्टर स्वाति मीणा नायक भी पहुंचीं। मैदान में तीन एलईडी लगाई गई थी, जिस पर पीएम नरेंद्र मोदी के योग का लाइव टेलीकास्ट हो रहा था।

यहां करीब दो हजार बच्चों व शिक्षकों की मौजूदगी में जब योग किया जा रहा था, जब एलईडी स्क्रीन पर नरेंद्र मोदी योग करते दिखाई दे रहे थे, तब कलेक्टर स्वाति मीणा नायक मोबाइल चलाने में व्यस्त थी। उन्होंने योग नहीं किया। जब सब खड़े होते थे तो वो बैठ जाती थी और जब सब बैठते थे तो वो खड़ी हो जा रही थी। ये अजीब नजारा खंडवा के उत्कृष्ट स्कूल के खेल मैदान पर देखने को मिला। 



यहां देखें वीडियो

Hindi News / Khandwa / VIDEO: मोदी कर रहे थे योग तब ये कलेक्टर चला रही थी मोबाइल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.